Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Banana Cultivation: गोंडा का किसान केले की खेती कर सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहा है. किसान अक्षैबर सिंह पहले शिक्षक थे, रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने उन्होंने केले की खेती शुरू की. आज वह 2 एकड़ में केले की खेत…और पढ़ें

X

UP के किसान ने शुरू की यह खेती, पैसों की हो रही बरसात! लाखों में कमा रहा मुनाफा, बन गया मालामाल

प्रगतिशील किसान अक्षैबर सिंह

हाइलाइट्स

  • गोंडा के किसान अक्षैबर सिंह केले की खेती से लाखों कमा रहे हैं.
  • 2 एकड़ में केले की खेती से सालाना 5-6 लाख का मुनाफा.
  • जून-जुलाई में केले की खेती का समय सबसे अच्छा.

रजनीश मिश्रा/ गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज कोठा ग्राम सभा के एक किसान केले की खेती करके सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. वह पहले शिक्षक थे. नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने केले की खेती की शुरूआत की. जिसमें उन्हें काफी अच्छा मुनाफा दिखाई दिया. वह लगभग 10 साल से केले की खेती कर रहे हैं. आज वह लगभग दो एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगभग 5 से 6 लाख का मुनाफा हो रहा है.

लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान अक्षैबर सिंह बताते हैं कि गोंडा के टिकरी के प्रगतिशील किसान पेशकार सिंह से प्रभावित होकर उन्होंने भी केले की खेती की शुरुआत की और इस समय 2 एकड़ में की खेती कर रहे हैं, जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है.

अक्षैबर सिंह बताते हैं कि उन्होंने एमए-बीएड की पढ़ाई की उसके बाद शिक्षक की नौकरी मिल गई. शिक्षक की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद केले की खेती की शुरुआत की, जिससे सालाना लाखों की कमाई हो रही है. उन्होंने बताया कि गोंडा के टिकरी के पेशकार सिंह सिंह जो कि केले की खेती लगभग 20 से 25 साल से कर रहे हैं, उन्हीं को देखकर काफी प्रभावित होकर हमने भी केले की खेती की शुरुआत की. वह जी-9 वैरायटी के केले की खेती करते हैं, इसकी पैदावार काफी अच्छी होती है. गौंडा के वातारण के लिए केले की यह वैरायटी काफी उत्तम है.

केला लगाने का कौन सा महीना है सबसे अच्छा
केले की खेती के लिए सबसे अच्छा महीना जून माह के आखिरी सप्ताह से जुलाई माह तक होता है. केले की खेती के लिए यह काफी अच्छा समय माना जाता है.

कितनी आती है लागत और कितना होता है मुनाफा
किसान अक्षैबर सिंह बताते हैं कि 2 एकड़ केले की खेती में लगभग 2 लाख रुपए की लागत लगती है जबकि 2 एकड़ खेती में सालाना 5 से 6 लाख रुपए की बचत हो जाती है.

homeagriculture

UP के किसान ने शुरू की यह खेती, पैसों की हो रही बरसात! लाखों में हो रहा मुनाफा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment