Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गाजीपुर : गाजीपुर के पारितोष यादव ने UGC NET (Political Science) क्वालीफाई कर दिखाया है. अगर बेस मजबूत हो, तो एक महीने की तैयारी भी कमाल कर सकती है. अब वह PhD रिसर्च स्कॉलर बन चुके हैं. (फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंस ,दिल्ली विश्वविद्यालय )

पारितोष यादव ने कैसे पास की कम समय में  यूजीसी नेट परीक्षा 

दरअसल पारितोष ने पहले से UPSC और SSC जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर चुके थे, जिसमें हिस्ट्री, सोशल साइंस और भारतीय संविधान पर उनकी गहरी पकड़ बन चुकी थी. यही पकड़ उन्हें UGC NET में भी आगे ले गई. पारितोष ने सिर्फ 15 दिन की तैयारी में यह परीक्षा पास की है. जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे की तैयारी.

NET एग्जाम स्ट्रक्चर क्या है?

Paper 1:
टीचिंग अप्टिट्यूड, रिसर्च मेथडोलॉजी, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि—कुल 100 प्रश्न.

Paper 2:
Political Science का सब्जेक्टिव भाग—200 प्रश्न.

Political Science का सिलेबस (पेपर 2):

वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट (प्लेटो, मैकियावेली, रूसो)

इंडियन पॉलिटिकल थॉट (कौटिल्य, गांधी, अंबेडकर)

भारतीय संविधान और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

इंटरनेशनल रिलेशन और फॉरेन पॉलिसी

समकालीन राजनीति और पॉलिटिकल आइडियोलॉजी

पारितोष की तैयारी की रणनीति:

KVS Madaan से Paper 1 की तैयारी।

OP Gauba और Rajeev Bhargava से Political Thought कवर किया।

M. Laxmikanth से भारतीय संविधान और प्रशासन की गहराई से पढ़ाई।

खुद के हैंडराइटन नोट्स बनाकर बार-बार रिवीजन।

Pol Science Help गाइड से पिछले वर्षों के प्रश्न हल किए।

JRF Adda YouTube चैनल से मॉक टेस्ट और क्विज़ लगातार देखे।

पारितोष का 15 दिन का फुलप्रूफ प्लान

1. सिलेबस की पूरी लिस्ट बनाएं और अपने मजबूत-खराब विषयों को चिन्हित करें.

2. हर दिन 2 मॉक टेस्ट दें ताकि टाइम मैनेजमेंट समझ आए.

3. पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें, ताकि सवालों के पैटर्न समझ सकें.

4. रोजाना का रिवीजन, खुद का एनालिसिस—क्या छूट रहा है? क्या भूल रहे हैं?

5. मानसिक संतुलन के लिए रोज़ 10 मिनट मेडिटेशन और पूरी नींद लें.

पारितोष का संदेश

हर स्टूडेंट का तरीका अलग होता है. अगर बेस तैयार है तो बस रिवीजन और प्रैक्टिस से UGC NET Political Science निकालना बिल्कुल पॉसिबल है. किसी भी गाइड या ऑनलाइन चैनल की मदद से शॉर्ट टाइम में बहुत कुछ कवर किया जा सकता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment