[ad_1]
Last Updated:
आगरा में चार युवकों ने बिना अनुमति के ‘UP के बदमाश छोड़ो’ गाने पर असलहे दिखाकर रील बनाई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार किया. उनके पास से पांच एयर गन भी बरामद ह…और पढ़ें

रील्स
हाइलाइट्स
- आगरा में चार युवकों ने ‘UP के बदमाश छोड़ो’ गाने पर असलहे दिखाकर रील बनाई.
- वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई.
- पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा: सोशल मीडिया की दुनिया में लोकप्रियता पाने के चक्कर में कुछ युवा इस कदर बहक गए कि अब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है. आगरा में चार युवकों को एक वायरल रील्स के चलते गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वे हथियारों के साथ ‘UP के बदमाश छोड़ो’ गाने पर वीडियो बना रहे थे. इस वीडियो में एक लड़की थार गाड़ी पर खड़ी है और चारों ओर लड़के हथियार लेकर खड़े हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. एसीपी विनायक भोसले ने बताया कि इस रील की शूटिंग आगरा के ककुआ एनएच-3 इलाके में की गई थी और वीडियो में असलहे लहराते हुए दिखाए गए थे, जो आम लोगों के बीच डर और भ्रम पैदा कर सकते थे.
बिना अनुमति के हुई शूटिंग
जांच में सामने आया कि वीडियो में जो हथियार दिखाए गए थे, वे असली नहीं बल्कि एयर गन थे. इसके बावजूद इनका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन और शूटिंग करना बिना किसी अनुमति के किया गया, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस के मुताबिक, ऐसा माहौल बनाना जिससे लोगों को लगे कि असली हथियार हैं, समाज में डर फैलाने जैसा है.
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीपक समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पांच एयर गन भी बरामद की गई हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना मलपुरा में एफआईआर दर्ज की गई है.
युवाओं को दी चेतावनी
पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह के स्टंट करना, सोशल मीडिया पर गलत संदेश फैलाना और कानून का उल्लंघन करना गंभीर अपराध है. युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि वर्चुअल लाइक्स और व्यूज़ की चाह में असली दुनिया में अपराध करना उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और कानून का पालन करें.
[ad_2]
Source link