Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Bihar vs Uttar Pradesh Ranji Match: यूपी के एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक, एक दोहरे शतक से एक दो रन दूर और तीसरे ने भी शतकीय पारी खेली जबकि चौथे ने अर्धशतकीय पारी खेल यह विशाल स्कोर खड़ा किया. सभी ने बिहारी खिलाड़िय…और पढ़ें

UP बल्लेबाजों के सामने बिहार के गेंदबाजों ने टेके घुटने, शतकों की लगा दी झड़ी

आर्यन जुयाल, करण शर्मा और अभिषेक गोस्वामी 

यूं तो पटना का मौसम इन दिनों ठंडा है.लेकिन यूपी के बल्लेबाजों ने बिहार के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. रणजी ट्रॉफी 2025 के बिहार बनाम उत्तर प्रदेश मुकाबले में यूपी के बल्लेबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से तीसरे दिन बिहार के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया. आज बिहार बनाम उत्तरप्रदेश रणजी मुकाबले का तीसरा दिन है. यूपी ने पहली पारी में 603 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की और 355 रनों की बढ़त हासिल कर ली. बिहार की टीम अब दबाव में नजर आ रही है.

यूपी के एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक, एक दोहरे शतक से एक दो रन दूर और तीसरे ने भी शतकीय पारी खेली जबकि चौथे ने अर्धशतकीय पारी खेल यह विशाल स्कोर खड़ा किया. सभी ने बिहारी खिलाड़ियों को खूब छकाया.

अभिषेक गोस्वामी ने खेली धमाकेदार पारी
मैच की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी और माधव कौशिक ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. अभिषेक ने 206 गेंदों में 198 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें उन्होंने 29 चौके और 3 छक्के जड़े. वह दोहरे शतक से सिर्फ 2 रन दूर रह गए. अभिषेक हिमांशु सिंह की गेंद पर बाबुल को कैच थमा बैठे. उनकी यह पारी 96.12 के स्ट्राइक रेट से सजी थी. वहीं, उनके साथी बल्लेबाज माधव कौशिक ने भी 106 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद बिहार को एक भी विकेट नसीब नहीं हुई.

276 रनों की साझेदारी 
तीसरे और चौथे नंबर बैटिंग करने आए यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल और करण शर्मा ने बिहार के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. आर्यन जुयाल ने 258 गेंदों में एक छक्का और 18 चौंकों की मदद से 78.13 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 200 रन बनाएं. वहीं करण शर्मा ने भी 163 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्का की मदद से 72.39 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 118 रन की पारी खेली. दोनों के बीच नाबाद 276 रनों की हाइएस्ट पार्टनरशिप देखने को मिली.

लंच ब्रेक से पहले किया पारी घोषित 
यूपी के सभी चार बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग की बदौलत यूपी ने 603 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और 355 रनों की बढ़त बना ली. अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी बिहार की टीम तीन ओवर में 12 रन बनाकर खेल रही है. मैदान में फिलहाल बाबुल कुमार और शरमन निगरोध बैटिंग कर रहे हैं.

बिहार के गेंदबाज रहे बेअसर
इधर बिहार के गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. गेंदबाजी में नवाज और हिमांशु सिंह को एक – एक विकेट मिला. इनके अलावा सभी गेंदबाज कोई विकेट नहीं चटका पाए. फिलहाल यूपी टीम मजबूत स्थिति में है और तीसरे दिन का खेल जारी है.मैदान पर बिहार के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा.

homecricket

UP बल्लेबाजों के सामने बिहार के गेंदबाजों ने टेके घुटने, शतकों की लगा दी झड़ी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment