[ad_1]
Last Updated:
UP Board Exam 2025 Result : यूपी बोर्ड की कॉपी जांच में छात्र-छात्राएं लुभावने मैसेज लिखकर पास होने की अपील कर रहे हैं. लड़कियां शादी टूटने का कारण लिख रही हैं. अब तक 3,18,070 कॉपियों की जांच हो चुकी है. एक छात…और पढ़ें

यूपी बोर्ड की कॉपियां में बच्चे लिख रहे अजब गजब बात।
हाइलाइट्स
- छात्र-छात्राएं कॉपी में लुभावने मैसेज लिख रहे हैं.
- शादी टूटने का कारण सबसे अधिक लिखा जा रहा है.
- अब तक 3,18,070 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: यूपी बोर्ड की कॉपी की जांच चल रही है. ऐसे में छात्र-छात्राएं कुछ ऐसी अजब गजब बातें लिख रहे हैं, जो बेहद रोचक है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है और बच्चे यूपी बोर्ड की कॉपी में ज्यादातर जांच करने वाले शिक्षकों से तरह-तरह के लुभावने मैसेज लिखकर पास करने की अपील कर रहे हैं.
सबसे अधिक शादी टूटने का कारण लिख रहे बच्चे
शिक्षकों का कहना है कि अभी भी शादी टूटने का कारण सबसे अधिक लिखा जा रहा है. वहीं, डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि अब तक तीन लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं. उम्मीद है कि समय से पहले मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगा. शहर में पांच केंद्रों पर दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है.
एक छात्र ने लिखी यह बात
रविवार को भी पांचों केंद्रों में मूल्यांकन किया गया. एक परीक्षक ने बताया कि रविवार को एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में सिर्फ तीन पेज पर ही जवाब लिखे थे. इसके बाद लिखा कि जितना आता था. उतना लिख दिया. अब मैं आपको उलझाना नहीं चाहता. इसलिए कह रहा हूं पास कर देना.
लड़कियां लिख रही शादी टूटने की बात
परीक्षकों का कहना है कि लड़कियां पास होने के लिए अभी भी शादी टूटने का कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. छात्र गरीबी का कारण लिखते हैं. तो छात्राएं फेल होने पर जल्द शादी कर देने या शादी टूटने को ही कारण के रूप में लिख रही हैं. प्रतिदिन चार से पांच उत्तर पुस्तिकाओं में यही पढ़ने को मिलता है.
इतनी कॉपियों की हो चुकी हैं जांच
डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार शाम तक 3,18,070 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं. जिले में 65.05 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इसमें सबसे अधिक 75.97 फीसदी कार्य जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में हुआ है. जबकि सबसे कम 51.06 फीसदी कार्य हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में किया गया है. जिले में 4,88,963 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आवंटित की गई हैं. 19 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन दो अप्रैल तक पूर्ण करना है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर दो अप्रैल से पहले ही कार्य निपट जाएगा.
[ad_2]
Source link