[ad_1]
Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया. इलाहाबास गांव में 5 वर्षों से बनी इस मस्जिद को नोटिस के बाद ध्वस्त किया गया. अब तक 60 अवैध मदरसे चिन्हित हुए…और पढ़ें

Maharajganj News: महराजगंज में इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध मस्जिद पर चल बुलडोजर
हाइलाइट्स
- महराजगंज में अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर.
- सरकारी जमीन पर बने 60 मदरसे अवैध चिन्हित.
- सीएम के निर्देश पर नेपाल सीमा पर कार्रवाई जारी.
महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से सटे भारत-नेपाल सीमा पर 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी जमीनों पर बने मदरसे, मजार, मस्जिद और अन्य ढांचों को गिराने का काम जोरों पर है. सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी मस्जिद को आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में करीब 5 वर्षों से सरकारी बंजर भूमि पर मस्जिद बनाकर अवैध कब्जा किया गया था.
गुरुवार को पूर्व में दिए गए नोटिस के अनुसार एसडीएम फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इसी गांव में दो दिन पहले भी एक अवैध मदरसे को बुलडोजर से गिराया गया था. अब तक महराजगंज में करीब 60 मदरसे अवैध चिन्हित हुए हैं और दर्जनों मदरसों, मजारों, मस्जिदों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है. इसके अलावा कई निर्माण को लोगों ने स्वयं हटा लिया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इंडिया नेपाल सीमा से सटे जिलों में 0-15 किमी के एरिया में बने अवैध मदरसे, मजारों और मस्जिदों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई बहराइच, श्रावस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और गोंडा बलरामपुर में की जा रही हैं.
[ad_2]
Source link