[ad_1]
Last Updated:
UP Latest News : यूपी के पौने चार करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. बिजली उपभोक्ताओं को मई माह में बिजली बिल में बड़ी राहत मिलने वाली है. बीते कई दशक में पहली बार बिजली बिल में कमी होगी.

UP News : यूपी में बिजली बिल में मई माह में उपभोक्ताओं को लेगी राहत, फ्यूल सरप्लस चार्ज में 2% की कटौती की जाएगी.
हाइलाइट्स
- मई में यूपी में बिजली बिल में 2% की कमी होगी.
- यूपी के 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
- UPPCL ने अप्रैल में 1.24% ईधन अधिभार लगाया था.
लखनऊ. यूपी में बिजली बिल से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. UP में बिजली उपभोक्ताओं को मई माह में राहत मिलेगी. बीते कई दशक में पहली बार बिजली बिल में 2% की कमी होगी. यूपी के करीब 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के बिल में 2% की कमी होगी. मई माह में 2% फ्यूल सरप्लस चार्ज की कटौती की जाएगी.
UPPCL ने अप्रैल माह में 1.24% ईधन अधिभार शुल्क लगाया था. अब हर माह बिजली बिल में ईधन अधिभार शुल्क या तो घटेगा या फिर बढ़ेगा. डीजल/पेट्रोल की तर्ज पर बिजली बिल हर माह बढ़ेगा/घटेगा. यूपी विधुत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने यह जानकारी दी. फिर UPPCL आगे भी ईधन अधिभार शुल्क नहीं बढ़ा सकेगा. फरवरी में 170 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं का सर प्लस निकला है.
विधुत उपभोक्ता परिषद के मुताबिक, UPPCL पर उपभोक्ताओं का कुल 33122 करोड़ रुपये बकाया है. अवधेश वर्मा ने कहा कि UPPCL ने बिना उपभोक्ताओं के पैसे अदा किए बिजली बिल में बढ़ोत्तरी क्यों की. UP राज्य विधुत उपभोक्ता परिषद नियामक आयोग में विरोध करेगा.
अप्रैल माह में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी
दो दिन पहले ही खुलासा हुआ था कि करीब पांच साल बाद उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने गुपचुप तरीके से अप्रैल माह में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी की है. अप्रैल महीने के बिल में सभी उपभोक्तओं को 1.24% अधिक बिजली का बिल देना पड़ेगा. UPPCL ने फ्यूल सरचार्ज के तौर पर बढ़ोत्तरी की है. आसान भाषा में कहा जाए तो जितना लोड होगा उसी हिसाब से आपका बिजली का बिल भी बढ़ता या घटता रहेगा. अप्रैल से इस लोड सरचार्ज को लगाया गया है.
दरअसल, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन-2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार दिया है. आयोग से मिले इसी अधिकार के तहत प्रदेश में पहली बार उपभोक्ताओं से अप्रैल में फ्यूल सरचार्ज वसूलने का आदेश दिया गया है.
[ad_2]
Source link