Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Latest News: कटघर पुलिस ने 9 जुलाई 2002 को उल्फत हुसैन सहित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी, जिसमें एक AK-47, एक AK-56, दो 30 बोर…और पढ़ें

UP में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम, हिजबुल आतंकी को 10 साल की सजा

आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम को एडीजे-11 कोर्ट ने 10 साल की सजा और 48,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला उल्फत हुसैन 2002 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और 2008 में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था.

कटघर पुलिस ने 9 जुलाई 2002 को उल्फत हुसैन सहित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी, जिसमें एक AK-47, एक AK-56, दो 30 बोर पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ, 50 डेटोनेटर, 39 टाइमर, 8 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस शामिल थे. पुलिस के अनुसार, ये आतंकी मुरादाबाद के धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

25,000 रुपये का इनाम घोषित
2008 में जमानत मिलने के बाद उल्फत हुसैन फरार हो गया था. इसके खिलाफ 2015 और 2025 में मुरादाबाद कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किया था. मुरादाबाद के एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. 8 मार्च 2025 को यूपी एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से उल्फत को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा था.

आतंकी साजिश नाकाम
एडीजे-11 कोर्ट में लंबे समय से चल रही सुनवाई के बाद मंगलवार को उल्फत हुसैन को 10 साल की कैद और 48,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई. पुलिस और एटीएस की इस कार्रवाई को आतंकी साजिश को नाकाम करने में बड़ी सफलता माना जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग उठाई है.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

UP में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम, हिजबुल आतंकी को 10 साल की सजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment