Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Board 10th Result मेरठ की वैष्णवी सिंघल ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 96.33% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया. वह एएस इंटर कॉलेज मवाना की छात्रा हैं और यूपी टॉप 10 में शामिल हैं. वैष्णवी प्रोफेसर बनना चाहती है…और पढ़ें

X

UP Board 10th Result : 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ वैष्णवी बनी मेरठ की टॉपर, बनना चाहती हैं प्रोफेसर

वैष्णवी सिंघल को मिठाई खिलाते हुए 

हाइलाइट्स

  • वैष्णवी सिंघल मेरठ की टॉपर बनीं.
  • वैष्णवी का सपना प्रोफेसर बनना है.
  • वैष्णवी ने 5-6 घंटे की तैयारी की.

मेरठ : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. इसी तरह, 12 वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मेरठ की वैष्णवी सिंघल ने जिला स्तर पर टॉप किया है. वैष्णवी सिंघल ने 96.33% अंक प्राप्त किए हैं और वह एएस इंटर कॉलेज मवाना की छात्रा है. उन्होंने यूपी टॉप 10 में जगह बनाई है. इस खास मौके पर लोकल-18 की टीम ने वैष्णवी सिंघल से बातचीत की.

वैष्णवी सिंघल ने बताया कि वह स्कूल में टीचर्स द्वारा कराए गए अध्ययन को क्लास में ही अच्छे से समझ लेती थीं. इसके बाद घर पर जाकर भी प्रैक्टिस करती थीं. वैष्णवी ने बताया कि स्कूल द्वारा कराई गई टेस्ट सीरीज से भी उन्हें काफी मदद मिली. इससे उन्हें अपनी परफॉर्मेंस का अंदाजा होता था और कमियों को दूर करने में सहायता मिलती थी.

5 से 6 घंटे करते थी पढ़ाई
वैष्णवी ने बताया कि उन्होंने स्कूल के अलावा 5 से 6 घंटे की अलग से तैयारी की थी. उन्होंने विभिन्न विषयों के नोट्स भी बनाए, जिनकी बदौलत उन्होंने यह सफलता हासिल की. उन्होंने अन्य छात्रों को भी सलाह दी कि अगर वे अपनी कक्षाओं पर विशेष ध्यान देंगे, तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी.

प्रोफेसर बनना चाहती हैं वैष्णवी
वैष्णवी का सपना है कि वह बायोलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेसर बनें, लेकिन उनके पिता चाहते हैं कि वह आईपीएस बनें. इसलिए वह दोनों क्षेत्रों पर ध्यान देने के लिए भविष्य में तैयारी करेंगी. वैष्णवी की माता मोनिका सिंघल और पिता मणिकांत ने भी अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. इसी कड़ी में एस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मेघराज सिंह ने कहा कि उन्होंने स्कूल में बच्चों की प्रैक्टिस के लिए एक टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी, जिससे बच्चों के प्रदर्शन में सुधार हुआ.

homecareer

UP Board 10th Result : 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ वैष्णवी बनी मेरठ की टॉपर,

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment