[ad_1]
Last Updated:
UP Board Class 10th Result 2025 : बलिया के उधरन गांव के रहने वाले हिमांशु गुप्ता ने न सिर्फ जिले में पहला स्थान हासिल किया है, बल्कि पूरे प्रदेश में 11वें स्थान पर रहे. उन्हें 96.17% अंक मिले.

हिमांशु बना टॉपर
हाइलाइट्स
- हिमांशु गुप्ता ने यूपी में 11वां स्थान हासिल किया है.
- उन्होंने हाई स्कूल में 96.17% अंक प्राप्त किए.
- ग्रामीण परिवेश में रहकर हिमांशु ने बड़ी कामयाबी हासिल की.
UP Board Result 2025/बलिया. उत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसमें बलिया के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत थाना भीमपुरा के उधरन नंबर-1 गांव के रहने वाले हिमांशु गुप्ता ने जनपद में पहला स्थान हासिल किया है. हिमांशु पूरे प्रदेश में 11वें स्थान पर रहे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. वे ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल (कुशहन ब्राह्मण जजौली, बलिया) के छात्र हैं. हिमांशु स्थानीय तेजस कोचिंग सेंटर में भी स्टडी करते हैं. हिमांशु ने रेगुलर क्लास कीं. आज आए नतीजों में उन्होंने 10वीं में 600 में 577 अंक (96.17%) प्राप्त किए हैं.
हिमांशु के पिता एक छोटे बर्तन व्यापारी हैं, लेकिन उन्होंने बेटे की पढ़ाई में किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हिमांशु को उम्मीद थी कि पास तो हो जाएंगे, लेकिन ये नहीं सोचा था कि जिला ही टॉप कर लेंगे. माता के अनुसार, स्कूल से आने के बाद भी हिमांशु दिन में चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करते रहे हैं.
बधाइयों का तांता
बेटे की सफलता पर माता-पिता के चेहरे से खुशी झलक रही है. आसपास के लोगों सहित सगे संबंधी हिमांशु और उनके माता-पिता को बधाई दे रहे हैं. ग्रामीण परिवेश में रहकर जिस प्रकार से हिमांशु ने कामयाबी हासिल की है, लोग उसकी खूब सराहना कर रहे हैं. शिक्षक हैप्पी सिंह और दुर्गेश यादव ने हिमांशु को उनकी कामयाबी पर बधाई दी. हिमांशु दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.
[ad_2]
Source link