[ad_1]
Last Updated:
UP Board Class 12th Result 2025 : शिव ने 90.40% मार्क्स हासिल कर जिला टॉप किया है. वे आगरा के फतेहाबाद स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी.

शिवकुमार को केक खिलाते परिजन
हाइलाइट्स
- शिव ने यूपी बोर्ड 12वीं में 90.40% अंक प्राप्त किए.
- उनका सपना NDA की तैयारी कर सेना में अफसर बनना है.
- सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया.
UP Board Result 2025/आगरा. यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:00 बजे घोषित कर दिया गया. मोहब्बत की नगरी आगरा से इंटर की बोर्ड परीक्षा में शिव कुमार ने जिला टॉप किया है. शिव कुमार ने 90.40% मार्क्स हासिल किए. वे आगरा के फतेहाबाद स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं. शिव कुमार की कामयाबी से उनके घर में खुशी का माहौल है. इस दौरान तमाम लोग उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दिए. शिव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
सोशल मीडिया से दूरी
टॉपर शिव कुमार का कहना है कि उनका सपना NDA की तैयारी करने का है. वे सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. शिव कुमार के तीन भाई और तीन बहन हैं. उनके पिता शिव नारायण पास के ही गांव गढ़ीमोहन में शिक्षामित्र हैं. माता प्रीति देवी आंगनवाड़ी में काम करती हैं. शिव बेहद साधारण परिवार से हैं. शिव का कहना है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी. कोई भी डाउट होता तो टीचर से क्लियर कर लेते. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी. फोन का उपयोग सिर्फ डाउट क्लियर करने के लिए किया.
यहां देखें रिजल्ट
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मात्र 17 दिनों में पूरी कराई गई हैं. 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में 166 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई थी. इनमें 57 केंद्रों को संवेदनशील और 21 केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था. परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर उपलब्ध है. छात्र अपना रोल नंबर डाल कर मार्कशीट देख सकते हैं.
[ad_2]
Source link