[ad_1]
Last Updated:
UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग में 200 और 500 के नोट मिले हैं. परीक्षार्थियों ने गुरुजी से पास करने की गुहार लगाई है.

UP Board 10th, 12th Result 2025 Date Time: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है.
हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड की कॉपियों में 200, 500 के नोट मिले.
- परीक्षार्थियों ने पास करने की गुहार लगाई.
- 85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हुआ.
UP Board 10th, 12th Result 2025 Date and Time: यूपी बोर्ड दसवीं बाहरवीं परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग चल रही है. इस दौरान परीक्षकों को इन उत्तर पुस्तिकाओं में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. कही पर कुछ कॉपियों में 200 और 500 के नोट मिल रहे हैं, तो कहीं कहीं पर परीक्षार्थियों ने गुरुजी से पास करने की गुहार लगाई है. परीक्षार्थियों की इस तरह की हरकतें देख कॉपी चेक करने वाले टीचर भी हैरान रह जा रहे हैं.
UP Board Result 2025: कहां की कॉपियों में मिले नोट
ताजा मामला बलिया जिले का है. यहां पर 10वीं 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में 200 और 500 के नोट मिले. बलिया में जीआईसी, जीजीआईसी, श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. यहां से निकले परीक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर एक मीडियाकर्मी को बताया कि एक कॉपी में एक स्टूडेंट ने 200 रुपये के नोट टेप से चिपका रखे थे, वहीं कुछ अन्य कॉपियों में भी 200 और 500 के नोट चिपके हुए मिले, जिसे देखकर सबलोग सन्न रह गए.
UP Board Copy Checking 2025: गुरुजी पास कर दीजिएगा
यूपी बोर्ड की कॉपी जांच रहे एक परीक्षक ने बताया कि कई कॉपियों में परीक्षार्थियों ने ये लिखा है कि गुरुजी किसी तरह मुझे पास कर दीजिएगा. कुछ ने लिखा है कि अगर पास नहीं हुआ, तो करियर चौपट हो जाएगा, इसलिए सर प्लीज मुझे पास कर दीजिएगा. बता दें कि यूपी बोर्ड की 85 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है और इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है.
[ad_2]
Source link