Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Crime News: मुगलसराय के धानापुर में बाइक सवार बदमाशों ने बस मालिक राजकुमार यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस जांच कर रही है.

UP Crime News: बस मालिक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचे एसपी

एसपी आदित्य लांघे.

मुगलसराय. यूपी में मुगलसराय के धानापुर कस्बा से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बस मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. सीओ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. घटना से आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है. हालांकि बाद में पुलिस के समझने पर लोग माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं. कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव पर फारयर झोंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. मुट्टन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार  हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने शव को स्कॉर्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है. बाद में लोगों के समझाने पर चक्काजाम समाप्त हुआ.

पूरे परिवार को खाटू श्याम ले गई युवती, खुशी-खुशी मंदिर की लाइन में गई लग, दर्शन से पहले मां को देख जोर से चिल्लाई

फिलहाल, एसपी  चंदौली आदित्य लांघे समेत मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है, और मामले की तफ्तीश में जुटे है. मृतक के भाई उदय नारायण यादव जो कि ग्राम प्रधान भी है. उन्होंने बताया कि पास के ही गांव के लोगों से उनके परिवार की रंजिश थी. जिसके चलते यह वारदात हुई थी. उन्होंने पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके परिवार को 7 महीने से न्यायालय से सुरक्षा मिली थी. पीएसी बल की तैनाती की गई थी. लेकिन सुरक्षा हटाकर यह हत्या करवाई गई. उन्होंने विनीत सिंह पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है.

इस बाबत एसपी चंदौली आदित्य लांघे ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने धानापुर में मुट्टन यादव हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिजन पहले शव को घर ले गए फिर अस्पताल ले जाया गया. पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी, एसओजी टीम समेत पुलिस की अन्य टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द से जल्द सभी आरोपी पकड़े जाएंगे. मृतक मुट्टन यादव के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है. वहीं सुरक्षा हटाए जाने के आरोप पर जांच करवाने की बात कही. की किन परिस्थितियों में सुरक्ष मिली थी कब और क्यों हटाई गई.

homeuttar-pradesh

बस मालिक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचे एसपी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment