[ad_1]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ. 17 आईपीएस अधिकारियों के तबालदले किए गए हैं. इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज सहित आठ जिलों के कप्तान बदले गए हैं. विधायकों की शिकायत पर लखीमपुर के कप्तान गणेश प्रसाद साहा हटाए गए. गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी का कप्तान बनाया गया है. सोमेन बर्मा मिर्जापुर एसपी बनाए गए हैं. संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. अभिनंदन एसपी बस्ती, विनोद कुमार एसपी कन्नौज और डॉ मीनाक्षी कात्यायन एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर के रूप में तैनात की गई हैं.
सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा अब मिर्जापुर के एसपी होंगे. लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे संकल्प शर्मा अब लखीमपुरखीरी के एसपी होंगे. अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह अब सुल्तानपुर एसपी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. लखीमपुर के कप्तान गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी का कप्तान बनाया गया है. मिर्जापुर एसपी अभिनंदन अब बस्ती के नए एसपी होंगे. मैनपुरी एसपी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है. कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा एसपी के रूप में पोस्टिंग मिली है.
बसंत लाल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ के रूप में अब सेवाएं देंगे. गोपाल कृष्ण चौधरी को डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है. अमित कुमार आनंद अब अमरोहा के नए एसपी होंगे. अभिमन्यु मांगलिक भदोही एसपी बनाए गए हैं. व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर नगर बनाए गए हैं.
इसके अलावा, सीनियर आईपीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं. डॉ. संजीव गुप्ता गृह सचिव ही बने रहेंगे. उनका डीजीपी के जीएसओ के पद पर किया गया तबादला कैंसिल कर दिया गया है. डॉ. एन रविंदर को एडीजी एंटी करप्शन के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Tags: Lucknow news, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:13 IST
[ad_2]
Source link