[ad_1]
Last Updated:
UP NEET PG Counselling 2024: उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-3 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यूपी नीट पीजी राउंड 3 की मेरिट लिस्ट जारी हुई.
- उम्मीदवार upneet.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
- चॉइस फिलिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी.
नई दिल्ली (UP NEET PG Counselling 2024). उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (Directorate of Medical Education and Training, Uttar Pradesh) ने नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर लॉगिन करके तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग मेडिकल कॉलेज के MD, MS, डिप्लोमा और DNB कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है. जो उम्मीदवार यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे राज्य नीट पीजी रैंक से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट dgme.up.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी जमा कर चुके हैं, वे 27 जनवरी 2025 से चॉइस फिलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे.
How to check UP NEET PG Counselling Round 3 Merit List: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Latest Updates’ सेक्शन में ‘UP State merit list of UPNEET PG (MD/MS/Diploma) Medical 2024 Round 3 and onwards’ लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. उस पर PDF फाइल दिखाई देगी. आप उसी में तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
UP NEET PG Round 3 Counselling Schedule: यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल 2025
यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे लिखे शेड्यूल के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं-
एक्टिविटी | डेट |
रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी मनी जमा | 24 से 27 जनवरी 2025 |
राउंड 1 और 2 से इस्तीफा (त्यागपत्र) | 25 जनवरी 2025 {डेट बीत चुकी है} |
राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग | 27 जनवरी, दोपहर 2 बजे से 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक |
राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट | 2 फरवरी 2025 |
यूपी नीट पीजी राउंड 3 आवंटन पत्र डाउनलोड | 4 से 8 फरवरी 2025 |
यूपी नीट पीजी राउंड 3 राज्य मेरिट लिस्ट राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड (NBE) ने तैयार की है. इस लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन आईडी, नीट रैंक, स्टेट रैंक, प्रोत्साहन अंकों का प्रतिशत और अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं (Medical Colleges in UP).
January 26, 2025, 08:38 IST
[ad_2]
Source link