Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Varanasi News: गांव की प्रर्मिला देवी सुबह 8 बजे से ही अपने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर को छोड़ छत पर डेरा डाले हुए हैं. आइए जानते हैं आखिर लोग घरों से बाहर क्यों नहीं जा रहे हैं…

UP News: पूरा गांव हुआ घर में बंद, कोई खिड़की से भी नहीं झांक रहा बाहर, बस इस बात का है सबको डर…

तेंदुए का खौफ.

हाइलाइट्स

  • गांव में तेंदुए के आतंक से लोग घरों में कैद हैं.
  • तेंदुए ने युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अब तेंदुए के आतंक की तस्वीर सामने आई है. शुक्रवार को वाराणसी शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर चौबेपुर थाना क्षेत्र नवापुरा गांव में आबादी के बीच तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. दर्जन भर लोगों के बीच तेंदुए ने अमित मौर्य नाम के युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में दशहत का माहौल है.

एक ओर लोगों ने जहां घरों में खुद को कैद कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ तेंदुए से बचने के लिए लोग छत को ठिकाना बना रहे है. गांव की प्रर्मिला देवी सुबह 8 बजे से ही अपने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर को छोड़ छत पर डेरा डाल रखी हैं. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि तेंदुआ उनके घर के बगल से जाता नजर आया है. वो फिर कभी भी आ सकता है और हमला कर सकता है. इसलिए घर के सभी लोग छत पर है. जब तक वो पकड़ा नहीं जाता तब तक ये दशहत बना रहेगा.

Varanasi News: भागो, भागो…तेंदुआ आ गया, गांव में मची अफरा-तफरी, शख्स को बनाया निशाना, फिर जो हुआ…

पूरे गांव में खौफ
वहीं, स्थानीय सुरेश ने बताया कि तेंदुआ देखने के बाद पूरे गांव में दहशत है और वो लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. गांव की सड़कों पर भी सन्नाटा है. उधर, पुलिस ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. गौराकला गांव के ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि तेंदुआ आने के बाद सभी ग्रामीणों में दहशत है. बता दें कि गांव की आबादी करीब 5000 है. इसमें कई लोग ऐसे भी है जो अपने नौकरी  को छोड़ खुद को घरों कैद कर रखा है.

वन विभाग ने बिछाया जाल
वन विभाग की टीम ने भी सुबह से ही गांव में डेरा डाल रखा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया गया है. हालांकि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक लोगों में डर और दशहत व्याप्त है. एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस और वन विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

पूरा गांव हुआ घर में बंद, कोई खिड़की से भी नहीं झांक रहा बाहर, बस इस बात का डर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment