[ad_1]
Last Updated:
Bijnor Deepak Kumar Hatyakand News : यूपी के बिजनौर में एक और ‘सौरभ’ की हत्या कर दी गई. रेल कर्मी दीपक कुमार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पत्नी शिवानी मेरठ हत्याकांड की आरपी मुस्कान से कम नहीं है. लव …और पढ़ें

Bijnor Deepak Kumar Hatyakand News : यूपी के बिजनौर में रेल कर्मी दीपक कुमार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
हाइलाइट्स
- बिजनौर में पत्नी ने पति की हत्या की.
- हत्या के बाद हार्ट अटैक का बहाना बनाया.
- पुलिस ने पत्नी शिवानी को हिरासत में लिया.
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक और सौरभ राजपूत मर्डर जैसा मामाला सामने आया है. पत्नी ने पति की हत्या कर दी. इसके बाद ससुरालवालों और हार्ट अटैक से मौत होने की झूठी कहानी बता दी. ससुरालवालों को बहू पर शक था. उन्होंने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद ससुरालवालों ने बहू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया. पुलिस ने पत्नी समेत एक अज्ञात पर केस दर्ज पर महिला को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है. दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन थे वह आदर्श नगर में अपनी पत्नी शिवानी और छह महीने के बच्चे के साथ रहते थे.
शुरुआती जांच में सामने आया कि शिवानी ने पति की नौकरी हथियाने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शिवानी छत में धूप लेती रही. फिर नीचे उतरी और हार्ट अटैक का बहाना बनाकर पति को अस्पताल ले गई.
दरअसल, 4 अप्रैल के दोपहर शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन किया उसने बताया कि उनके भाई को दिल का दौरा पड़ा है. हम उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. पीयूष जब अस्पताल पहुंचा तब दीपक की मौत हो चुकी थी. उसने शिवानी से जब पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. पीयूष को भाई दीपक की मौत संदिग्ध लगी. उसे अपनी भाभी पर शक था. इसके चलते उसने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना सामने आया.
दीपाक के भाई का कहना है कि शिवानी और उसके किसी साथी ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है. दोनों ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी. शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लिया है. पुलिस शिवानी से पूछताछ कर रही है. दीपक के चाचा विशाल ने बताया, ‘मेरे भतीजे की निर्मम हत्या कर दी गई है. वह रेलवे में नौकरी करता था. उसकी पत्नी ने ही हत्या की है. वह इल्जाम अपने खुद पर ले रही है लेकिन वह अकेले दीपक को नहीं मार सकती. इसमें कोई और भी शामिल है. इसके पीछे उसकी क्या मंशा है, पैसे के लिए मारा है या नौकरी पाने के लिए, यह हम नहीं कह सकते लेकिन उसी ने मारा है. हम चाहते हैं शिवानी को सजा मिले.’
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया, ‘शिवानी ने दीपक को नाश्ते में नींद की गोलियां दी थीं. इस वजह से वह बेहोशी की हालत में चला गया. मौका पाकर शिवानी ने उसकी हत्या कर दी. दीपक की हत्या करने के बाद शिवानी बेटे को लेकर छत में पहुंची और धूप में जा बैठी. काफी देर बाद नीचे आई और दीपक को हार्ट अटैक आने से बेहोश होने की बात कहकर डॉक्टर के यहां लेकर गई. डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया था.
[ad_2]
Source link