[ad_1]
Last Updated:
Jaunpur News : जौनपुर में होली का त्योहार दोपहर एक बजे तक खेलने के बाद लोग घरों की तरफ लौट जाएंगे. प्रशासन और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में सहमति से फैसला लिया गया. जौनपुर में अटाला मस्जिद समेत सभी म…और पढ़ें

जौनपुर में दोपहर एक बजे तक होली खेलने के बाद लोग घरों की तरफ लौट जाएंगे, फिर पढ़ी जाएगी नमाज..
हाइलाइट्स
- जौनपुर में दोपहर 1 बजे तक खेली जाएगी होली
- रमजान की जुमे की नमाज 1:30 बजे के बाद
- पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
जौनपुर. जौनपुर में होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. दोपहर एक बजे तक होली खेलने के बाद लोग घरों की तरफ लौट जाएंगे. प्रशासन और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में सहमति से फैसला लिया गया. जौनपुर में दोपहर के डेढ़ बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी. जौनपुर की अटाला मस्जिद समेत सभी मस्जिदों पर रमजान के जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट और सतर्क है. पैदल मार्च के साथ पुलिस गस्त को तेज कर दिया गया है.
नगर के अटाला मस्जिद के मुस्लिम धर्मगुरु सद्दाम हुसैन ने न्यूज 18 को बताया कि होली पर्व को देखते हुए रमजान के जुम्मे के समय को आगे बढ़ा दिया गया है. आपसी सौहार्द का प्रतीक होली और जुमे की नमाज है. पुलिस प्रशासन से भी सहमती बन गई है. लिहाजा दोपहर एक बजे के बाद से ही अटाला और बड़ी मस्जिद समेत सभी छोटे-बड़े मजरो के मस्जिद में जौनपुर मे नमाज पढ़ी जाएगी.
जौनपुर में होली पर्व और जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. होली पर्व पर कोई खलल पैदा करता है तो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. दोपहर में होली के बाद नमाज को लेकर भी शरारती तत्वों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
झांसी में संवेदनशील इलाकों में गश्त
होली के त्योहार के साथ-साथ जुम्मे की नमाज को देखते हुए झांसी एसएसपी ने पुलिस बल के साथ शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों से होली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और अदा करने की अपील की. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कप्तान ने शहर के संवेदनशील इलाकों में रुककर लोगों से कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत की जानकारी ली.
संभल में ढाई बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज
संभल की जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि हमने दो-तीन दिन लगातार अपनी शाही जामा मस्जिद कमेटी में मंथन किया. विचार विमर्श किया तो हमने फाइनल डिसीजन लिया है कि शहर के अमन-शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए होली के दिन शाही जामा मस्जिद में जुम्मे के दिन 2:30 बजे नमाज पढ़ी जाए. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में तिरपाल तो बहुत साल से लगती आ रही हैं. उन मस्जिदों पर लगाई जाती हैं, जहां से रंगों की चौपाई निकलती है ताकि किसी भी तरह से कोई रंग वगैरा दीवार पर ना गिर पाए. प्रशासन और पुलिस के प्रयास यह सब होता है.
गाजीपुर में दो बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज
गाजीपुर में होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न इलाको में पुलिस ने मार्च किया. जिले में जुमे की नमाज और होलिका दहन को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट है. संवेदनशील इलाकों की लगातार निगरानी की जा रही है. गाजीपुर में आम सहमति से शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इसी तरह जिले 2289 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा. जिले में शांतिपूर्ण होली और जुमे की नमाज को लेकर व्यापक प्रबन्ध किये गए है.
Jaunpur,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 22:02 IST
[ad_2]
Source link