[ad_1]
Live now
Last Updated:
UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घट…और पढ़ें

यहां पढ़ें यूपी के ताजा समाचार…
लखनऊ: वन विभाग ने गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर को आज यानी 8 जुलाई से फिर खोलने का फैसला लिया है. बर्ड फ्लू के चलते ये दोनों चिड़ियाघर काफी समय से बंद चल रहे थे. मगर, अब यहां बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है. इसलिए करीब 56 दिन बाद मंगलवार से चिड़ियाघर एक बार फिर से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है. जानकारी के अनुसार भोपाल की लैब में भेजे गए सैंपल्स की तीसरी रिपेार्ट भी निगेटिव आने के बाद चिड़ियाघर को आज खोलने का फैसला लिया गया है.
Kanpur News: सर्राफा कारीगर 250 ग्राम सोना लेकर फरार, फिर बंगाल कनेक्शन
कानपुर में एक बार फिर सर्राफा कारोबारी के साथ बड़ा धोखा हो गया. फीलखाना थाना क्षेत्र में स्थित एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से 250 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार हो गया. गायब हुआ सोना करीब 26 लाख रुपये का बताया जा रहा है. पीड़ित व्यापारी अनूप ने फीलखाना थाने में केस दर्ज कराया है. अनूप ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले वह आरोपी कारीगर को पश्चिम बंगाल से काम के लिए कानपुर लाया था. वह कारखाने में जेवर बनाने का काम करता था, लेकिन हाल ही में अचानक गायब हो गया और साथ में कीमती जेवर भी ले गया. इस साल यह चौथी बड़ी घटना है जब सर्राफा कारीगर ज्वेलर शॉप से सोना लेकर फरार हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि चार में से तीन मामलों में आरोपियों का कनेक्शन बंगाल से रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कलेक्टर गंज के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बंगाल से भी संपर्क साधा जा रहा है.
[ad_2]
Source link