[ad_1]
Last Updated:
UP School Summer Vacation 2025: उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में गर्मी के कहर के बीच समर वेकेशन की तारीख भी घोषित कर दी गई है. यूपी के सभी स्कूल मई में ही बंद कर दिए जाएंगे. स्कूलों म…और पढ़ें

UP School Summer Vacation 2025: यूपी के स्कूलों में समर वेकेशन मई से शुरू होगी
हाइलाइट्स
- यूपी में 20 मई से स्कूलों की छुट्टियां शुरू होंगी.
- स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे.
- सुबह 9 बजे के बाद कोई बाहरी गतिविधि नहीं होगी.
लखनऊ (UP School Summer Vacation 2025). उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं. इसी बीच शिक्षा विभाग ने यूपी के स्कूलों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के स्कूलों का समय बदलने का निर्देश आया था. वहीं अब यूपी स्कूल शिक्षा विभाग ने समर वेकेशन 2025 यानी गर्मी की छुट्टियों की डेट भी बता दी है. यूपी में समर वेकेशन शुरू होने तक स्कूलों में एहतियात बरता जाएगा.
बच्चे हों या बड़े, गर्मी के मौसम में सभी परेशान रहते हैं. हीटवेव के अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सभी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है (UP School Timings). इससे बच्चों को एक तरफ की धूप से बचाने में मदद मिलेगी (Aaj Ka Mausam). इसके साथ ही स्कूलों के लिए कुछ ऐसे दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनसे बच्चों को तपती धूप से बचाया जा सके.
यूपी में स्कूल कब बंद होंगे?
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 मई 2025 (मंगलवार) से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. फिल्हाल यह जानकारी नहीं मिली है कि समर वेकेशन के बाद स्कूल खुलेंगे कब. हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में ही खुलेंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि गर्मी की छुट्टियों में दोपहर के समय घर के अंदर रहें. इस दौरान अपना होमवर्क पूरा करें और इनडोर एक्टिविटीज पर फोकस करें.
स्कूलों के लिए बने नए नियम
उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने हीटवेव के अलर्ट के बीच यूपी के स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इससे बच्चों को गर्मी से बचाने में मदद मिलेगी. यूपी के स्कूलों में अब सुबह 9 बजे के बाद कोई खेलकूद या बाहरी गतिविधि नहीं होगी. सुबह की प्रार्थना सभा भी खुले मैदान के बजाय छायादार स्थानों या कक्षा में कराई जाएगी. बच्चों को गर्मी से बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे. ये आदेश सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर लागू होंगे.
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए साफ पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी. साथ ही प्राथमिक उपचार किट, ओआरएस और जरूरी दवाइयां भी रखनी होगी.
यह भी पढ़ें- 9वीं के छात्र ने IPL में किया कमाल, क्रिकेट और पढ़ाई को कैसे करते हैं मैनेज?
[ad_2]
Source link