[ad_1]
Last Updated:
UP Top News: उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते प्रचंड हीट वेव का प्रकोप रहेगा, तीन दिन बाद आंधी-पानी से राहत मिलेगी. योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार को बर्खास्त किया. यूपी बोर्ड ने हाई …और पढ़ें

UP Top News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते प्रचंड हीट वेव का प्रकोप रहेगा.
- योगी सरकार ने परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार को बर्खास्त किया.
- यूपी बोर्ड में त्रुटि सुधार का आखिरी मौका 7-9 अप्रैल तक.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते प्रचंड हीट वेव का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम यूपी में सोमवार से लू का प्रकोप शुरू होगा. हालांकि तीन दिन बाद आंधी-पानी की वजह से राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद फिर पारा चढ़ेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार पार 50 डिग्री के पार जा सकता हैं. लिहाजा सरकार की तरफ से भी ऐहतियातन कई इंतजाम किये जा रहे हैं. अस्पतालों में कोल्ड रूम और ORS काउंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर और अलीगढ़ में लू चलने का पूर्वानुमानहै. साथ ही मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और उसके आसपास के इलाकों में भी हीट वेव के आसार जताए गए हैं.
यूपी पर्यटन निगम के परियोजना मैनेजर पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है. इस बहार सरकार की रडार पर पर्यटन विकास निगम के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार हैं. लखनऊ मंडल की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है. पर्यटन निगम के जीएम समेत कई अफसर भी रडार पर हैं. नैमिशारण्य समेत कई आध्यात्मिक स्थानों की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
यूपी बोर्ड में त्रुटि सुधार का आखिरी मौका
प्रयागराज. यूपी बोर्ड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में त्रुटियों को सही करने का एक और मौका है. यूपी बोर्ड ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को त्रुटियों को सही करने का अंतिम मौका दिया है. प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 7 अप्रैल से 9 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में विषय,वर्ग, नाम, माता-पिता के नाम,वर्तनी में त्रुटि, जन्मतिथि, जेंडर,जाति और फोटो आदि में त्रुटि सही कर सकते हैं. प्रधानाचार्य निर्धारित प्रारूप पर संशोधन का विवरण मैन्युअल भरकर सत्यापित करते हुए डीआईओएस से अनुमोदित करायेंगे. इसके बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर प्रारूप और सभी आवश्यक साक्ष्य व प्रपत्रों को अपलोड करेंगे. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिलों के डीआईओएस को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं. संशोधन से संबंधित सभी जरूरी साक्ष्य और प्रपत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुमोदन प्रदान करें. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा से पहले छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान के रखते हुए यह अंतिम मौका दिया गया है.
[ad_2]
Source link