Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सुल्तानपुर के दोस्तपुर नगर पंचायत में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक पालतू कुत्ते ने नगर पंचायत के क्लर्क की जान बचाई. घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है. नगर पंचायत के बड़े बाबू विपिन यादव (27) जलकल कंपाउंड में अपने आवास के सामने टंकी के पास फूलों की क्यारी में पानी डाल रहे थे. इसी दौरान वह दीवार की ग्रिल से चिपक गए. ग्रिल की जुड़ाई के लिए ट्रांसफॉर्मर से बिजली की लाइन जोड़ी गई थी. इसी समय पंप ऑपरेटर सुनील राजभर का पालतू कुत्ता वहां पहुंचा. कुत्ते ने विपिन के पैर को छुआ और उसे भी करंट का झटका लगा. इस झटके से विपिन ग्रिल से अलग होकर कीचड़ भरी क्यारी में बेहोश होकर गिर पड़े. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर पंप ऑपरेटर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने विपिन को कीचड़ से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले गए. इलाज के बाद विपिन को होश आया. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment