[ad_1]
UP Winter Vacation: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड/शीतलहर/घने कोहरे के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसी क्रम में कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी जिले में स्कूलों को चार दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड/शीतलहर/घने कोहरे के चलते जिले के सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक शीत अवकाश घोषित किया जाता है.
कड़ाके की ठंड और कोहरे के मद्देनजर यूपी के मथुरा, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर, आगरा, जौनपुर, गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद समेत कई जिलों में पहले ही कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सभी प्राइमरी स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. ये विंटर वेकेशन है जो हर साल छात्रों को मिलता है. आइए जानते हैं कहां-कहां 1 से 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है.
यूपी के इन जिलों में हो गया विंटर वेकेशन
प्रयागराज
प्रयागराज में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यहां स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.
आगरा
आगरा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक विंटर वैकेशन घोषित कर दी है.
मथुरा
मथुरा में सभी परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, ICSE से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यहां ठंड के मद्देनजर शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
बस्ती
यूपी के बस्ती जिले में भी सभी बेसिक स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा.
कौशांबी
कौशांबी जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए यहां कक्षा आठ तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.
इटावा
शीतलहर के चलते इटावा जिले में भी कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
Tags: Education news, School education
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:20 IST
[ad_2]
Source link