Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Upcoming Friday Movie release : 27 जून का दिन सिनेमाघरों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. एक तरफ काजोल पहली बार हॉरर अवतार में दिखेंगी, तो दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिर लोगों को हंसाने आ रहे हैं. वहीं, रफ्तार के दीवाने देखेंगे F1 की असली दुनिया और श्रद्धा में डूबा ‘कन्नप्पा’ खोलेगा भक्ति का नया अध्याय. पर क्या आप तय कर पाएंगे कि टिकट किसे दें? जब एक ही दिन थिएटर में हों डर, रोमांच, हंसी का धमाका.

Upcoming Movie release : क्या देखोगे पहले? काजोल की हॉरर या F1 की रफ्तार? 27 जून को सिनेमाघरों में लगेगी रिलीज की झड़ी! देखें लिस्ट

‘मां’ एक इमोशनल हॉरर फिल्म है जिसमें काजोल मेन रोल प्ले कर रही हैं. कहानी एक मां की है जो अपनी बेटी को बचाने के लिए शक्तिशाली देवी काली का आह्वान करती है. पति की मौत के बाद वो एक भूतिया गांव में शिफ्ट होती है, जहां बुरी शक्तियां उस पर हमला करती हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. (PC-IMDB)

movies

‘F1: द मूवी’ फिल्म फॉर्मूला 1 रेसिंग की दुनिया पर बनी है. इसमें असली रेस फुटेज के साथ जबरदस्त ड्रामा भी दिखाया गया है. ये फिल्म दिखाती है कि रेसिंग ट्रैक पर जितनी स्पीड होती है, उतना ही स्ट्रेस भी होता है. इसमें F1 के दिग्गज रेसर्स की झलक भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. (PC-IMDB)

movies

‘सरदार जी 3’ दिलजीत दोसांझ की फिल्म है. एक बार फिर वो मस्तीभरे भूत शिकारी के रोल में लौटे हैं. इस बार कहानी सिर्फ पंजाब में नहीं, बल्कि विदेशों तक जाती है. फिल्म में म्यूजिक, कॉमेडी और सुपरनैचुरल मस्ती भरपूर है. ये पंजाबी फिल्म की फेमस सीरीज का तीसरा भाग है, जो 27 जून को रिलीज होगी. (PC-IMDB)

movies

‘प्रेमाची गोष्ठा’ एक मराठी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. कहानी अर्जुन और मैरी की है जो बचपन के दोस्त हैं और अब पति-पत्नी. लेकिन उनकी शादी टूट जाती है. अर्जुन किस्मत को दोष देता है, लेकिन क्या किस्मत सच में उसे दूसरा मौका देगी? ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. (PC-IMDB)

 MOVIES

‘कन्नप्पा’ एक तेलुगु फिल्म है जो प्राचीन भारत के एक योद्धा की कहानी है, जो भगवान शिव का अनन्य भक्त बन जाता है. पहले वो एक घमंडी नेता होता है, लेकिन एक अनुभव उसकी जिंदगी बदल देता है. ये फिल्म त्याग, प्रेम और आस्था की एक प्रेरणादायक गाथा है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.

movies

‘Mr. & Mrs. 420 Again’ पंजाबी कॉमेडी फिल्म पूरी तरह से हंसी के झरने की तरह है. कहानी है एक फिल्ममेकर की जो सरोगेसी के लिए महिला ढूंढ रहा है, एक एक्टर जो लड़की बनकर एक्टिंग कर रहा है, और एक MLA से भागता बंदा जो लड़की बनकर छिप रहा है. सब कुछ इतनी गड़बड़ हो जाता है कि हंसी रोके नहीं रुकती. ये Mr. & Mrs. 420 सीरीज का तीसरा भाग है, जो 27 जून को बड़े पर्दे पर लौट रहा है. (PC-IMDB)

homeentertainment

27 जून को सिनेमाघरों में धमाका! ‘मां’ से लेकर ‘F1’ तक, आ रही हैं 6 बड़ी फिल्मे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment