Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UPMSP UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जेल में बंद कैदियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें 10वीं में 96.81% और 12वीं में 86.67% कैदी पास हुए हैं.

UPMSP UP Board Result 2025: गजब! यूपी बोर्ड परीक्षा में कैदियों ने किया कमाल, जेल में बंटी मिठाइयां

UPMSP UP Board Result 2025, UP Board Results: यूपी बोर्ड की परीक्षा कैदियों ने की पास.

हाइलाइट्स

  • यूपी बोर्ड 10वीं में 96.81% कैदी पास हुए.
  • यूपी बोर्ड 12वीं में 86.67% कैदी पास हुए.
  • 10वीं में 91 और 12वीं में 91 कैदियों ने परीक्षा दी.

UPMSP UP Board Result 2025: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 52 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें जेल में बंद कुछ कैदियों ने भी हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 10वीं में 96.81 फीसदी कैदी पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 86.67 फीसदी कैदी पास हुए हैं.

कितने कैदियों ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं की परीक्षा में प्रदेश भर के जेलों में बंद कुल 94 कैदियों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिए थे, जिनमें से 91 कैदियों ने परीक्षा दी. जिनमें से 96.81% उत्तीर्ण हुए. कक्षा 12वीं में कुल 105 कैदियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, जिसमें 91 कैदियों ने परीक्षा दी जिसमें से जिनमें से 86.67% उत्तीर्ण हुए. शाहजहांपुर जिला जेल में बंदियों का रिजल्ट 100% रहा.जिला जेल से कुल चार छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे.हाई स्कूल के तीन बंदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की.इंटरमीडिएट के एक छात्र ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की.जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने अपने हाथों से चारों का मुंह मीठा कराया.

किस जिले के कितने कैदी पास
2025 की यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जेल में बंद कैदियों ने परीक्षा दी.इस परीक्षा में आगरा जनपद में 17 परीक्षार्थी थे, जिनमें से सभी 17 उपस्थित हुए और सभी पास हुए.अलीगढ़ जनपद की जेल में बंद 17 कैदियों ने परीक्षा दी यहां भी सभी पास हुए.अम्बेडकरनगर के 8 कैदियों ने और औरैया में एक कैदी ने परीक्षा दी और सभी पास हुए. अयोध्या जिले के 6 कैदियों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से 85.71% उत्तीर्ण हुए. आजमगढ़ में 2 कैदियों ने हाईस्‍कूल की परीक्षा पास की है.बागपत में 15 कैदी परीक्षार्थी थे, जिनमें से 13 उपस्थित हुए और 86.67% उत्तीर्ण हुए. बहराइच में 2 परीक्षार्थी थे, दोनों उपस्थित हुए और 100% उत्तीर्ण हुए. बलिया में कोई कैदी परीक्षार्थी नहीं था. बलरामपुर में भी कोई परीक्षार्थी नहीं था. बस्ती में एक कैदी ने परीक्षा दी और पास हुआ.भदोही में 5 कैदी परीक्षार्थी थे, सभी उत्तीर्ण हो गए. बिजनौर में 9 परीक्षार्थी थे, सभी पास हो गए हैं.चन्दौली में 3 परीक्षार्थी थे, सभी पास हैं. चित्रकूट में 1,देवरिया में 2 कैदी परीक्षार्थी थे, दोनों पास है. इस तरह पूरे प्रदेश भर में कुल मिलाकर, कक्षा 10वीं में 94 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 91 ने परीक्षा दी और 96.81% उत्तीर्ण हुए.

कितने कैदियों ने दी 12वीं की परीक्षा?
2025 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आगरा जनपद से 21 कैदियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें 16 उपस्थित हुए और 76.19% उत्तीर्ण हुए. अलीगढ़ में 1 परीक्षार्थी था, लेकिन कोई भी उपस्थित नहीं हुआ.अम्बेडकरनगर में कोई परीक्षार्थी नहीं था. औरैया में एक कैदी परीक्षार्थी पास हुआ है.अयोध्या में 5 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 4 उपस्थित हुए और 80% उत्तीर्ण हुए. आजमगढ़ में 3 परीक्षार्थी थे, सभी पास हो गए हैं. बागपत में 10,बहराइच में 4 कैदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.बलिया में कोई परीक्षार्थी नहीं था. बलरामपुर में 2,बस्ती में 3 परीक्षार्थी थे, सभी उत्तीर्ण हुए. भदोही में 2 परीक्षार्थी थे,दोनों पास हैं.बिजनौर में 13 कैदी परीक्षार्थी थे, जिनमें से 9 उपस्थित हुए और 69.23% उत्तीर्ण हुए. चन्दौली में एक, चित्रकूट में 2, देवरिया में 1 परीक्षार्थी था.सभी पास हैं.कुल मिलाकर कक्षा 12वीं में 105 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 91 उपस्थित हुए और 86.67% उत्तीर्ण हुए.

homecareer

गजब! यूपी बोर्ड परीक्षा में कैदियों ने किया कमाल, जेल में बंटी मिठाइयां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment