[ad_1]
नई दिल्ली (UPSC Prelims 2025 Result). यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दी थी. संघ लोक सेवा आयोग ने आज, 11 जून 2025 को यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी किया है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, अब आगे क्या?
यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 में सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इससे यूपीएससी मेंस 2025 की तैयारी करना आसान हो जाएगा.
यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट कैसे चेक करें?
कैसे देखें:
1- यूपीएससी वेबसाइट के होमपेज पर ‘What’s New’ या ‘Examinations’ सेक्शन में जाएं.
3- यूपीएससी रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और Ctrl+F का इस्तेमाल करके अपना रोल नंबर ढूंढें.
ध्यान दें: रिजल्ट में केवल क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर होते हैं. पर्सनल स्कोर या कटऑफ अंक अंतिम रिजल्ट (मेन्स और इंटरव्यू के बाद) के साथ जारी होंगे.
यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी DAF-I भरने के लिए लिंक और समयसीमा (आमतौर पर 10-15 दिन) की घोषणा करेगा.
upsconline.nic.in पर जाकर नया पोर्टल (28 मई 2025 को लॉन्च) इस्तेमाल करें, जिसमें आधार-आधारित वेरिफिकेशन का विकल्प है.
स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स (डिग्री, मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर और श्रेणी प्रमाणपत्र) अपलोड करें.
यूपीएससी मेंस 2025 की तैयारी कैसे करें?
यूपीएससी मेंस परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू होगी. यह 5 दिनों तक चलेगी. यूपीएससी मेंस 2025 डेट में कोई बदलाव होने पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. यूपीएससी मेंस की फाइनल तैयारी के लिए इसका परीक्षा पैटर्न समझना जरूरी है.
पेपर A: भारतीय भाषा (क्वॉलिफाइंग, 300 अंक)
पेपर B: अंग्रेजी (क्वॉलिफाइंग, 300 अंक)
निबंध (Essay): 250 अंक
जनरल स्टडीज (GS) I से IV: प्रत्येक 250 अंक
वैकल्पिक विषय (Optional Subject): दो पेपर, प्रत्येक 250 अंक
कुल: 1750 अंक (क्वॉलिफाइंग पेपर को छोड़कर)
यूपीएससी मेंस की तैयारी के लिए टिप्स
आंसर राइटिंग प्रैक्टिस: रोज़ाना 2-3 सवालों के जवाब लिखें, विशेष रूप से निबंध और GS पेपर के लिए. टाइम लिमिट के साथ प्रैक्टिस करें.
वैकल्पिक विषय: अपने चुने हुए वैकल्पिक विषय (जैसे इतिहास, समाजशास्त्र या भूगोल) पर गहन अध्ययन शुरू करें.
टाइम मैनेजमेंट: प्रीलिम्स और मेंस के बीच लगभग 70 दिनों का समय है. एक टाइमटेबल बनाएं और उसमें GS, निबंध और वैकल्पिक विषय को बराबर समय दें.
तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
मेंस शुल्क: अगर आप भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए भी क्वॉलिफाइड हैं तो मेंस परीक्षा शुल्क जमा करें और स्क्राइब या सहायक उपकरण की आवश्यकता होने पर 25 जून 2025 तक अपडेट करें.
यूपीएससी प्रीलिम्स में फेल होने पर क्या करें?
यूपीएससी एक लंबी यात्रा है. असफलता को एनालिसिस का अवसर मानें. अपनी गलतियों को समझकर अगले अटेंप्ट की तैयारी में जुट जाएं. कमजोर क्षेत्रों (जैसे CSAT या विशिष्ट GS टॉपिक्स) पर ध्यान दें. साथ ही वैकल्पिक योजनाओं (CAPF, राज्य PSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं) की तैयारी भी जारी रखें. यूपीएससी परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल सिर्फ upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर ही चेक करें. स्ट्रेस से बचने के लिए लाइफस्टाइल में योग, ध्यान और हल्की एक्सरसाइज को शामिल करें.
यह भी पढ़ें- 1994 में हुए रिटायर, 81 की उम्र में की पीएचडी, 91 में डॉक्टरेट से लूटी वाहवाही
[ad_2]
Source link