[ad_1]
Last Updated:
UPSC Recruitment 2025: UPSC ने वेटनरी ऑफिसर, साइंटिस्ट, प्रोफेसर और लेक्चरर समेत 40 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2025 है. चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन शुल्क 25 रुपये है.

UPSC Recruitment, UPSC vacancy 2025: यूपीएससी में नौकरियां.
हाइलाइट्स
- UPSC ने 40 पदों पर भर्ती निकाली है.
- आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2025 है.
- चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने वेटनरी ऑफिसर, साइंटिस्ट, प्रोफेसर और लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए योग्य हैं, तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2025 है.इसके तहत कुल 40 पदों पर वैकेंसी है.
किन किन पदों पर वैकेंसी
यूपीएससी ने साइंटिस्ट-बी के 6,साइंटिफिक ऑफिसर के 4,प्रोफेसर और लेक्चरर के एक एक,
टेक्निकल ऑफिसर के 3, ट्रेनिंग ऑफिसर के 9, सीनियर वेटनरी ऑफिसर के 16 पदों पर वैंकेसी है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं मांगी गई हैं.साइंटिस्ट-बी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त लैब या संस्थान में विद्युत भंडार में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए.अन्य पदों के लिए भी किसी में मास्टर डिग्री तो किसी में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है.जहां तक एज लिमिट की बात है तो अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है.साइंटिस्ट-बी के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 साल होनी चाहिए इसी तरह साइंटिफिक ऑफिसर के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 30 साल और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की आयुसीमा 35 साल होनी चाहिए.
25 रुपये लगेगा शुल्क
यूपीएससी के तहत निकली भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं
महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके किया जा सकेगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
यूपीएससी में निकली वैकेंसी के लिए सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.सभी उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज इंटरव्यू में पासिंग मार्क्स लाने होंगे. सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए इंटरव्यू में 50 अंक, ओबीसी के लिए 45 अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 अंक लाना जरूरी है.इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा.
[ad_2]
Source link