Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

who is Vaibhav Taneja, DU Student, Tesla CFO Salary: कहते हैं अगर आपके अंदर प्रतिभा और काबिलियत है तो शिखर पर पहुंचने से आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. इस बात को अक्‍सर देश दुनिया के प्रतिभाशाली लोग साब…और पढ़ें

Vaibhav Taneja: 1160 करोड़ कमाता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये ग्रेजुएट, सत्या नडेला, सुंदर पिचाई भी पीछे

who is Vaibhav Taneja, DU Student, Tesla CFO: वैभव तनेता की पूरी कहानी.

हाइलाइट्स

  • वैभव तनेजा टेस्ला के सीएफओ बने.
  • तनेजा की कमाई ने नडेला और पिचाई को पीछे छोड़ा.
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और सीए की डिग्री ली.

who is Vaibhav Taneja, DU Student, Tesla CFO Salary: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से कभी बीकॉम करने वाला यह शख्‍स आज दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाला सीएफओ बन गया है. इस तरह आप कह सकते हैं वह दुनिया का सबसे महंगा सीएफओ है. उसकी कमाई का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि कमाई के मामले में उसने सत्‍या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं इस शख्‍स की पूरी कहानी…

Vaibhav Taneja Tesla CFO, DU Student: यह कहानी है एलन मस्‍क की कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा की. वैभव ने 2024 में 139.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1160 करोड़ रुपये का मोटा वेतन पैकेज हासिल किया है. ये किसी भी सीएफओ के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई है.वैभव तनेजा का करियर दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ. 1999 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर डिग्री (B.Com) ली. इसके बाद 2000 में वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA)बने.फिर 2006 में अमेरिका जाकर सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA)की डिग्री हासिल की. दिल्ली यूनिवर्सिटी की पढ़ाई ने उनकी नींव मजबूत की,जिसके दम पर उन्होंने आगे जाकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.

17 साल तक PwC में किया काम

वैभव तनेजा ने करीब 17 साल तक प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) में भारत और अमेरिका में काम किया. वहां वे सीनियर मैनेजर (एश्योरेंस)तक पहुंचे. 2016 में उन्होंने सोलरसिटी नाम की सोलर एनर्जी कंपनी जॉइन की,जिसे बाद में टेस्ला ने खरीद लिया. यहीं से उनकी एंट्री टेस्ला में हुई.

टेस्ला में कैसे बने बड़े सितारे?

2017 में सोलरसिटी के टेस्ला में विलय के बाद वैभव तनेजा टेस्ला में असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के तौर पर आए. फिर उनकी मेहनत और काबिलियत ने उन्हें तेजी से ऊपर पहुंचाया.2018 में वे कॉर्पोरेट कंट्रोलर बने.2019 में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर(CAO) और 2023 में टेस्ला के सीएफओ बने. इसके अलावा वे टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं और भारत में टेस्ला के विस्तार में अहम रोल निभा रहे हैं.

कौन हैं आईपीएस अशोक मिश्रा, जिन्‍होंने किया हत्‍यारों की जमानत का समर्थन, कोर्ट भी रह गया हैरान

सत्‍या नडेला और सुंदर पिचाई भी पीछे

वैभव तनेजा की 139.5 मिलियन डॉलर की कमाई ज्यादातर स्टॉक-बेस्ड है.जो चार साल में वेस्ट होगी.इस पैकेज में ज्यादातर हिस्सा स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवार्ड्स का है.जो उनके 400,000 डॉलर के बेसिक वेतन से कहीं ज्यादा है.जब उन्‍हें यह मिला था, तब टेस्ला के शेयर 250 डॉलर के आसपास थे. मई 2025 तक ये बढ़कर 342 डॉलर हो गए जिससे उनके पैकेज की वैल्यू और बढ़ गई. उनकी कमाई ने 2020 में निकोला के सीएफओ के 86 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.मजेदार बात ये है कि उनकी कमाई ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (79.1 मिलियन डॉलर)और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (10.7 मिलियन डॉलर) को भी पीछे छोड़ दिया. इस तरह वैभव तनेजा दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले फाइनेंस अफसरों में शुमार हो गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस पूर्व छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ टेस्ला बल्कि पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी.

Indian Army से लेकर CRPF, BSF, CISF के जवानों को फ्री में पढ़ाएगी ये यूनिवर्सिटी

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

1160 करोड़ कमाता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये ग्रेजुएट, सुंदर पिचाई भी पीछे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment