[ad_1]
Last Updated:
Vaishakh Month 2025: वैशाख के महीने में भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की प्रतिदिन पूजा आराधना करने के बाद दीप प्रज्वलित करनी चाहिए. भोग में तुलसी के पत्ते को शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन…और पढ़ें

वैशाख माह
हाइलाइट्स
- वैशाख में तुलसी की पूजा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- तुलसी के पत्ते को भोग में शामिल करें, किस्मत चमकेगी.
- तुलसी के पत्ते को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें.
अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र का महत्त्व समाप्त हो गया है और आज से वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है. वैशाख के महीने में धार्मिक मान्यता के अनुसार जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है. साथही इस महीने तुलसी की भी पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार वैशाख महीने में तुलसी की पूजा आराधना करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज यानी 13 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है जिसका समापन 12 मई को होगा. मान्यता के मुताबिक वैशाख के महीने में धान की देवी माता लक्ष्मी भगवान श्री हरि विष्णु और माता तुलसी के पूजा आराधना करने का विधान है. वैशाख के महीने में सच्चे मन से भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और माता तुलसी की पूजा आराधना करने से आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है.
तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय
अगर आप अपने जीवन में खुशियां लाना चाहते हैं, तो वैशाख के महीने में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. वैशाख महीने में माता तुलसी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद सच्चे मन से तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए. विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. साथ ही माता तुलसी को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है तथा वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है.
भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की करें पूजा
इसके अलावा वैशाख के महीने में भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की प्रतिदिन पूजा आराधना करने के बाद दीप प्रज्वलित करनी चाहिए. भोग में तुलसी के पत्ते को शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं और किस्मत चमक सकती है.
आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है तो फिर वैशाख के महीने में तुलसी के पत्ते को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है साथ ही धन लाभ की योग बनते हैं
[ad_2]
Source link