Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Varanasi News:वाराणसी के स्थानीय होटल व्यवसायी रजत साहनी ने बताया कि साल 2024 में अप्रैल,मई के समय में बनारस में टूरिस्ट की अच्छी खासी भीड़ रही.लेकिन इस समय भीड़ आधे से भी कम हो गया.बुकिंग भी पिछले साल की अपेक्षा…और पढ़ें

X

Varanasi News: फरवरी के बाद ऐसा क्या हुआ जो काशी में हर रोज घट गए 2 लाख पर्यटक? अधिकारी भी हैरान

काशी में टूरिस्ट की संख्या में आई कमी

हाइलाइट्स

  • वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में कमी आई.
  • होटल बुकिंग में 20-40% की गिरावट.
  • सावन और त्योहारों से पर्यटन में सुधार की उम्मीद.

वाराणसी : 2014 के बाद से काशी देसी पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनी हुई थी. पहाड़ों और समुद्री इलाकों से ज्यादा लोगों ने बनारस की गलियों और घाटों को पसंद किया. लेकिन इस बार फरवरी के बाद दूसरे शब्दों में कहें तो 26 फरवरी को प्रयाग कुंभ खत्म होने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आई है. होटल और लॉज की बुकिंग में भी 20 से 40 फीसदी तक की कमी देखी जा रही है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या काफी कम हुई है.

पर्यटन विभाग के अनुसार, अब बनारस में टूरिस्ट सीजन का कोई ऑफ सीजन नहीं है. लेकिन कुंभ के प्रभाव के कारण अयोध्या और काशी में जनवरी और फरवरी के महीनों में भारी भीड़ रही, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. वाराणसी के स्थानीय होटल कारोबारी रजत साहनी ने बताया कि साल 2024 में अप्रैल और मई के समय में बनारस में टूरिस्ट की अच्छी खासी भीड़ थी. लेकिन इस समय भीड़ आधे से भी कम हो गई है. बुकिंग भी पिछले साल की तुलना में करीब सिर्फ 30 फीसदी ही रह गई है. जून के महीने में भी सिर्फ वीकेंड के दिनों में यहां टूरिस्टों की आवाजाही देखी जा रही है.

इस कारण बनारस से पर्यटकों का हुआ मोहभंग
इसकी एक वजह बनारस में पड़ रही भीषण गर्मी और दूसरी वजह कुंभ का प्रभाव है. क्योंकि कुंभ में बड़ी संख्या में टूरिस्ट देशभर से काशी आए थे, जिसके कारण अब वे फिलहाल कुछ महीनों के लिए बनारस की ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं. इसके अलावा, पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण भी अचानक टूरिस्टों की संख्या घट गई.

अब सावन से आश
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर. के. रावत ने बताया कि वाराणसी के पर्यटन में करीब 10 फीसदी की कमी आई है. लेकिन आगे त्योहारों का मौसम है और सावन मेले के साथ देव दीपावली जैसे महोत्सव भी काशी में हैं, जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में वाराणसी में फिर से टूरिस्टों की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी.

हर दिन औसतन 2 लाख पर्यटक हुए कम
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में 8 करोड़ 94 लाख से ज्यादा देसी-विदेशी टूरिस्ट काशी आए थे. साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 11 करोड़ के करीब पहुंच गई थी. इस लिहाज से देखा जाए तो 2024 में हर दिन औसतन 3 लाख पर्यटक काशी आए हैं. लेकिन साल 2025 में जनवरी और फरवरी को छोड़ दिया जाए तो मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में 60 से 80 हजार लोग प्रति दिन काशी आए हैं. हालांकि, जनवरी और फरवरी महीने में यह संख्या 4 से 5 लाख के करीब थी.

homeuttar-pradesh

Varanasi News: फरवरी के बाद ऐसा क्या हुआ जो काशी में हर रोज घट गए 2 लाख पर्यटक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment