Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ipl में वैसे तो कई भिड़ंत हुई जो यादगार रही पर 2013 में एक ऐसी भिड़त हुई जिसने आगे चलकर भारत को कप्तान और देश को सबसे बड़ा मैचविनर गेंदबाज दिया. बैंगलुरु में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार खेलने उतरे जसप्रीत बुम…और पढ़ें

VIDEO: जब बुमराह और विराट के बीच हुई भिड़ंत, सचिन तेंदुलकर थे इसके चश्मदीद

IPL में जसप्रीत बुमराह के पहले शिकार थे विराट कोहली, तीन चौके खाने के बाद किया था आउट

हाइलाइट्स

  • बुमराह ने 2013 में विराट कोहली को आउट किया.
  • यह बुमराह का पहला IPL मैच था.
  • सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की मदद की.

नई दिल्ली.  IPL 2025 खत्म हुए अभी चंद दिन ही हुए है और हर सीजन की तरह लोग खोज रहे है एक ऐसा गेंदबाजी जैसा 2013 के खत्म होने के बाद भारत को मिला था,, 2013 का सीज़न खास था क्योंकि इसी साल एक युवा, अनजान तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य के कप्तान को गेंदबाज़ी की, और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह था जसप्रीत बुमराह का पहला IPL मैच – और उनके सामने थे विराट कोहली.

2013 में जसप्रीत बुमराह महज़ 19 साल के थे और घरेलू क्रिकेट में कुछ ही मैच खेले थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक युवा प्रतिभा के रूप में टीम में शामिल किया, लेकिन तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह तेज़ गेंदबाज़ भविष्य में भारत का सबसे भरोसेमंद डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेगा. वहीं, विराट कोहली पहले से ही एक स्थापित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुके थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे. उन्हें तेज़ गेंदबाज़ी के खिलाफ खेलने में माहिर माना जाता था.

बुमराह का डेब्यू और विराट के खिलाफ ओवर

मैच की झलक: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
तारीख: 4 अप्रैल 2013
मौका: IPL 2013 का दूसरा मैच

बुमराह को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शानदार नियंत्रण और पेस का प्रदर्शन किया. सबसे यादगार पल तब आया जब उन्होंने विराट कोहली को आउट किया. आउट होने से पहले विराट कोहली उस समय अच्छी लय में दिख रहे थे और बुमराह की पहला 4 गेंदो पर 3 चौके लगा चुके थे, लेकिन बुमराह की एक अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और lbw हो गए. यह पल IPL इतिहास में इसलिए खास बन गया क्योंकि एक युवा गेंदबाज़ ने भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज़ को पहली ही भिड़ंत में पवेलियन भेज दिया. यह बुमराह का पहला IPL मैच था और इसी में उन्होंने तीन बड़े विकेट झटके. बुमराह ने अपने इंटरव्यू में इस ओवर का जिक्र कई बार किया और बताया कि महान सचिन ने उनकी कैसे मदद की.

बुमराह का बॉलिंग एक्शन बना पहेली 

इस मैच ने जसप्रीत बुमराह को रातों-रात पहचान दिला दी. विराट कोहली को आउट करना एक बड़ी उपलब्धि थी और इससे उनकी आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला. उसके बाद बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा – IPL में निरंतर प्रदर्शन करते हुए वो भारतीय टीम में पहुंचे और आज विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं.2013 की वह भिड़ंत न केवल IPL इतिहास का एक रोमांचक क्षण थी, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक झलक भी थी। बुमराह और कोहली – दोनों ने अलग-अलग भूमिकाओं में देश को गौरवान्वित किया. पर वह पहली बार जब युवा बुमराह ने विराट को आउट किया, वह लम्हा आज भी क्रिकेट प्रेमियों के ज़ेहन में ताज़ा है.

homecricket

VIDEO: जब बुमराह और विराट के बीच हुई भिड़ंत, सचिन तेंदुलकर थे इसके चश्मदीद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment