Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Video: चंद रुपयों के लिए बेरहमी से हत्‍या, दर्जनों लोग बनाते रहे वीडियो

पुणे. महाराष्‍ट्र के पुणे में एक महिला कॉल सेंटर कर्मचारी की सरेआम हत्‍या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने कैसे दर्जनों लोगों के सामने 28 साल की महिला की बेरहमी से हत्‍या कर दी. किसी में इतनी हिम्‍मत नहीं हुई कि वह आरोपी का विरोध कर सके और महिला को बचा सके. अब इस घटना की हकीकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने आरोपी से कुछ पैसे लिए थे. बार-बार मांगने पर भी वह लौटा नहीं रही थी. इससे नाराज आरोपी ने अपने ही साथी की हत्‍या कर दी.

दरअसल, पुणे में मंगलवार को एक ऑफिस की पार्किंग में युवक ने अपने ही साथ काम करने वाली महिला साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. यह वारदात उस वक्त हुआ जब युवक ने महिला से अपने पैसे वापस मांगे. हादसे के वक्त कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने महिला को नहीं बचाया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि हमलावर से युवती ने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर कई बार पैसे उधार लिए थे, लेकिन वापस मांगने पर युवती ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इससे गुस्‍साए युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया हैः महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कई बार पैसे उधार लेने का आरोप
यरवदा में एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल में अकाउंटेंट 30 साल के कृष्ण कनौजा ने पुलिस को बताया कि उनके साथ काम करने वाली 28 साल की शुभदा कोडारे ने उनसे कई बार पैसे उधार लिए थे. शुभदा ने यह कहकर पैसा लिया की उनके पिता बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. कनौजा ने बाद में जब पैसे वापस मांगे, तो कोडारे ने अपने पिता की हालत का हवाला देते हुए पैसे वापस करने से इनकार कर दिया. इसपर कृष्‍ण कनौजा सच्चाई जानने के लिए उसके घर गया, तो पता चला कि उसके पिता ठीक हैं और उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है.

पार्किंग में बुलाया और फिर…
मंगलवार को शाम करीब 6 बजे कृष्‍ण कनौजा ने कोडारे को अपने ऑफिस की पार्किंग में बुलाया और उससे पैसे वापस मांगे. कोडारे ने मना कर दिया, जिससे बहस हुई और कनौजा ने रसोई के चाकू से उस पर वार कर दिया. पार्किंग में मौजूद कई लोगों ने कनौजा को कोडारे पर वार करते देखा, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो शूट कर लिया. जब महिला जमीन पर तड़प रही थी और कनौजा ने हथियार फेंका, तब भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Pune news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment