[ad_1]
Last Updated:
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म पहले दिन से ही लोगों का दिल जीत लिया था. खासतौर पर सोशल मीडिया पर लोगों के बेहोश होने वाली वीडियो आने के बा…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये लड़की.
- सैयारा देखने वालों पर जमकर बरसी.
- सैयारा फिल्म के दीवानों की उतार दी दीवानगी.
2025 की सुपरहिट फिल्म सैयारा ने देशभर में धूम मचा दी है. मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने युवाओं को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर जहां लोग फिल्म के डायलॉग, गाने और इमोशनल सीन को लेकर पागल हुए जा रहे हैं, वहीं एक लड़की ने इस ‘ओवर-डोज ऑफ रोमांस’ के खिलाफ अपनी आवाज उठाकर सबका ध्यान खींचा है.
किंडर गार्डन को पब्लिक मत बोलो
फिल्म को लेकर वो लड़की कहती नजर आ रही है कि जहां, देखों यही देखने को मिल रहा है कि पब्ल्कि रिएक्शन, लोग बेहोश हो रहे है. अर भाई पब्लिक नहीं है, वो आप किंडर गार्डन को पब्लिक मत बोलो. जिस उम्र में मां से थप्पड़ खाने चाहिए, उस उम्र में इनके दिल टूट रहे हैं, पहले तो मुझे ये बताए कि आखिर दिल टूट कैसे रहा है, आज की जेनरेशन इतनी ज्यादा एक्सट्रॉवर्ट कैसे हो रही है. हम लोग थिएटर तो जाना छोड़ों घर के अदंर भी ऐसी रोमांटिक फिल्में नहीं देख पाते थे.ये क्या जेनरेशन है जो एक फिल्म देखकर डिप्रेशन में आ गई. क्या यार छी छा लेदर करा दिए हो.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link