Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म पहले दिन से ही लोगों का दिल जीत लिया था. खासतौर पर सोशल मीडिया पर लोगों के बेहोश होने वाली वीडियो आने के बा…और पढ़ें

VIDEO: छीछालेदर फैला दिए हो…, ताबड़तोड़ कमाई कर रही ‘सैयारा’ देख भड़की ये लड़की, कायदे से सुना दीफैंस को जमकर लगाई इस लड़की ने फटकार

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये लड़की.
  • सैयारा देखने वालों पर जमकर बरसी.
  • सैयारा फिल्म के दीवानों की उतार दी दीवानगी.
नई दिल्ली. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सैलाब दिया है. सोशल मीडिया पर तो लोगों के पागल होकर रोने के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक लड़की का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रो रहे लोगों को जमकर फटकार लगा रही हैं.

2025 की सुपरहिट फिल्म सैयारा ने देशभर में धूम मचा दी है. मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने युवाओं को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर जहां लोग फिल्म के डायलॉग, गाने और इमोशनल सीन को लेकर पागल हुए जा रहे हैं, वहीं एक लड़की ने इस ‘ओवर-डोज ऑफ रोमांस’ के खिलाफ अपनी आवाज उठाकर सबका ध्यान खींचा है.

Saiyaara Collection Day 5: ‘सैयारा’ के लिए लकी रहा मंगलवार, 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखा दबदबा 

किंडर गार्डन को पब्लिक मत बोलो

फिल्म को लेकर वो लड़की कहती नजर आ रही है कि जहां, देखों यही देखने को मिल रहा है कि पब्ल्कि रिएक्शन, लोग बेहोश हो रहे है. अर भाई पब्लिक नहीं है, वो आप किंडर गार्डन को पब्लिक मत बोलो. जिस उम्र में मां से थप्पड़ खाने चाहिए, उस उम्र में इनके दिल टूट रहे हैं, पहले तो मुझे ये बताए कि आखिर दिल टूट कैसे रहा है, आज की जेनरेशन इतनी ज्यादा एक्सट्रॉवर्ट कैसे हो रही है. हम लोग थिएटर तो जाना छोड़ों घर के अदंर भी ऐसी रोमांटिक फिल्में नहीं देख पाते थे.ये क्या जेनरेशन है जो एक फिल्म देखकर डिप्रेशन में आ गई. क्या यार छी छा लेदर करा दिए हो.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment