Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मंगलवार को चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद में 16 रन बनाए थे. मैच के बाद उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाजों को इसका मंत्र दिया कि कैसे 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करें. पर सवाल बड़ा ये है कि वो खुद इस सीजन में 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई का हाल काफी बुरा है और उनकी टीम 13 मैचों में दस हार से अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है. आईपीएल 2025 में धोनी की बात करें तो अभी तक 13 मैचों में वह 24.50 की औसत से 196 रन ही बना सके हैं. जबकि चेन्नई को एक भी बार अंत में जीत नहीं दिला सके हैं. धोनी अब अगला आईपीएल सीजन खेलते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल पांच बार की सीएसके सबसे निचले पायदान पर है और उसका आखिरी लीग स्टेज का मैच बाकी है. इसके बाद ही चेन्नई का मैनेजमेंट कोई फैसला लेगा पर एक बात तो साफ है कि अब तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी धोनी के जिद् पर सवाल कड़ा करने लगे है क्योंकि अब जबरदस्ती मैदान पर उतरना सबको दिखने लगा है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment