[ad_1]
नई दिल्ली. चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स मैच हार गई और साथ ही वो आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. अपने सबसे मजबूत किला रहा चेपॉक स्टेडियम बुरी तरह बिखर गया है. पहले ही इस सीजन में कई मैच गंवा चुकी चेन्नई को अब अपने घर पर लगातार 5वी हार का सामना करना पड़ा है. चेपॉक में बुधवार 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने एक बार फिर इस मैदान पर मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. युजवेंद्र चहल की ऐतिहासिक हैट्रिक और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने छठी जीत दर्ज की. वहीं इस सीजन में कुल 8वीं हार के साथ चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.चेन्नई से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. 5वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा. प्रियांश आर्य 15 गेंद में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. दोनों ने जमकर मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट्स खेले. प्रभसिमरन सिंह 36 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. वह आउट हुए तो लगा कि अब चेन्नई वापसी कर लेगी, लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं होने दिया. वह अकेले टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाते रहे. इस बीच नेहाल वढेरा पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अय्यर तेजी से रन बनाते रहे.
शशांक सिंह ने 12 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाकर कप्तान का भरपूर साथ दिया. श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अय्यर अपनी टीम की जीत पक्की कर आउट हुए. जोश इंग्लिस छह रनों पर नाबाद रहे. मार्को यानसेन विनिंग चौका लगाकर नाबाद लौटे. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई को 190 रनों पर ढेर कर दिया. चेन्नई के लिए सैम कर्रन ने 88 रन बनाए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों की पारी खेली. धोनी ने एक छक्का और एक चौका लगाया.इससे पहले युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई को 190 रनों पर ढेर कर दिया. चेन्नई के लिए सैम कर्रन ने 88 रन बनाए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों की पारी खेली. धोनी ने एक छक्का और एक चौका लगाया.
[ad_2]
Source link