[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन बना सके. खास बात यह कि वे बिना आउट हुए ही पैवेलियन लौट गए.

IPL 2025: ईशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन बना सके. (PTI)
नई दिल्ली. एक कहावत है कि जब समय खराब हो ऊंट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट लेता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान किशन को पैवेलियन लौटता देख ऐसा ही लगा. आईपीएल 2025 में बुधवार को ईशान किशन बिना ‘आउट’ हुए ही पैवेलियन लौट गए. ईशान किशन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत शतक लगाकर की थी लेकिन इसके बाद वे 7 पारियों में 33 रन ही बना सके हैं.
आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ. हैदराबाद ने मैच में अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवाया, जब ट्रेंट बोल्ट ने ट्रैविस हेड को नमन धीर के हाथों कैच करवा दिया. ट्रैविस हेड की जगह ईशान किशन मैदान पर उतरे. हेड की तरह ईशान किशन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. हालांकि, ईशान के पैवेलियन लौटने में किसी गेंदबाज की नहीं, खुद उनकी ही भूमिका थी. वे सिर्फ एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
ईशान किशन मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. दीपक चाहर की यह गेंद उनके थाईपैड के करीब से निकली. चाहर और विकेटकीपर रियान रिकल्टन ने आउट की अपील की. हालांकि, यह औपचारिक अपील लग रही थी जो आउट लेने से ज्यादा वाइड बचाने के लिए थी. इस अपील पर अंपायर को भी भरोसा ना था. वे वाइड का इशारा करने के लिए हाथ फैलाने ही वाले थे कि ईशान किशन वॉक कर गए.
Fairplay or facepalm? 🤯
Ishan Kishan walks… but UltraEdge says ‘not out!’ What just happened?!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/sDBWQG63Cl #IPLonJioStar 👉 #SRHvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/bQa3cVY1vG
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 23, 2025
[ad_2]
Source link