[ad_1]
नई दिल्ली. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और अभी आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी का अगला इम्तिहान कड़ा है क्योंकि इस बार उनको जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मंझे हुए गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना पड़ेगा जो आसान नहीं होगा. लखनऊ के खिलाफ पहले मेैच में और गुजरात के खिलाफ मैच में वैभव ने जिस तरह से अनुभवी गेंदबाजों की पिटाई की उसका हर कोई कायल हो गया और हर किसी को इंतजार बुमराह और वैभव के बीच होने वाली भिड़ंत का है. सबा ने आगे कहा कि सूर्यवंशी के पास शॉट्स की बड़ी रेंज है और वो खास तौर पर आफ साइड पर बड़े शॉट्स बहुत आसानी से खेल सकते है. पहले मैच में शार्दुल और गुजरात के खिलाफ सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण, ईशांत शर्मा, राशिद खान जैसे गेंदबाजों की पटाई करते हुए 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर चुके है. सबा का मानना है कि जयपुर की बैटिंग फ्रेंडी पिच पर वैभव गेदबाज के नाम नहीं उनके गेंदों की मेरिट पर खेले तो क्या पता एक और बड़ी पारी उनका रास्ता देख रही हो.
[ad_2]
Source link