[ad_1]
Last Updated:
आवेश खान इस आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर लखनउ सुपर जॉयंट्स को जीत दिला दी. आवेश इस मैच के हीरो रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के …और पढ़ें

आवेश खान की मां उनसे लिपटकर रोने लगी.
हाइलाइट्स
- आवेश खान ने आखिरी गेंद पर एलएसजी को दिलाई जीत
- स्टेडियम पहुंची मां आवेश को पकड़कर रोने लगीं
- आवेश खान मां से पहले वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे
नई दिल्ली. आवेश खान की सूझबूझ भरी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर हरा दिया. आवेश ने दो ओवर में मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एलएसजी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. मैच के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को इमोशनल कर दिया. आवेश खान की मां रोती हुई अपने बेटे से लिपट गईं. मां को रोता हुआ देखकर आवेश भी इमोशनल होते हुए नजर आए. इस मैच को देखने के लिए आवेश की पूरी फैमिली स्टेडियम में मौजूद थी. आवेश इस आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं.
सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय राजस्थान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में आवेश खान (Avesh Khan) कसी हुई गेंदबाजी की. राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन आवेश ने सिर्फ 6 रन दिए. आवेश ने आखिरी ओवर में एक विकेट को मिलाकर 4 ओवर में 37 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद एलएसजी ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में आवेश पहले वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात कर रहे हैं. कॉल पर उनकी मां रो रही हैं. जिसके बाद आवेश और वहां मौजूद निकोलस पूरन मां को चुप करा रहे हैं.पूरन हिंदी बोलने की कोशिश कर रहे हैं. इस इमोशनल मोमेंट को वीडियो में दिखाया गया.
10 साल कप्तान रहा, फिर मेरे साथ ऐसा बर्ताव? टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन ने कोर्ट में जाने की दी धमकी
[ad_2]
Source link