[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म हंसे तो फंसे के एक डायलॉग पर इन दिनों एक रील खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो कहती हैं, मेरे बॉडी में सेंसेशंस होते हैं, ये पिल्स उनको कंट्रोल करते हैं. डायलॉग वायरल हुआ तो राघव चड्ढा कुद को रोक नहीं सके और उन्होंने परिणीति के साथ एक रोमांटिक रील बना डाली. इस रील में राघव और परिणीति की हनीमून ट्रिप, वेकेशन, करवा चौथ सेलिब्रेशन, विंबलडन आउटिंग और कई सारी तस्वीरें शामिल हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- उनका डायलॉग वायरल हो गया। हर कोई उत्साहित है और मुझे FOMO हो गया है. इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए परिणीति ने लिखा, सारे सेंसेशंस में से ये बेस्ट है रागाई.
[ad_2]
Source link