[ad_1]
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जब प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तब उन्होंने यह बात कही. जडेजा को यह अवॉर्ड शतक (104*) के अलावा चार विकेट चटकाने के लिए मिला.इस अवॉर्ड के साथ जडेजा भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. उन्हें अब तक 10 बार ये ख़िताब मिल चुका है.भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच सोमवार को ख़त्म होना था लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ तीन दिन के अंदर दो बार ऑल आउट हो गई और मुक़ाबला शनिवार को ही ख़त्म हो गया. भारत एक पारी और 140 रनों के अंतर से जीत गया.जडेजा ने 86 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 86 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 3 हज़ार 990 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.इस दौरान उन्होंने 334 विकेट भी लिए हैं. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.
[ad_2]
Source link