[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दिन खराब चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक ही तरीके से आउट होने की वजह से आलोचना झेल रहा यह दिग्गज अब अपने गुस्से की वजह से मुश्किलों में घिर गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोस्टांस से जानबूझकर उलझने के बाद वह दूसरे दिन मैच देखने आए फैंस की हूटिंग के बाद उनसे भी भिड़ गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में मुश्किल में नजर आ रही है. पहली पारी में मेजबान टीम ने 476 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन भारत ने 164 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. मैच में इस वक्त टीम इंडिया के सामने फॉलोऑन टालना सबसे बड़ी चुनौती होगी. लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 86 बॉल पर 4 चौके 36 रन बनाए.
The booing Aussie fans should thank god that this Virat Kohli is in his bhajan-kirtan phase.
pic.twitter.com/5mrTQW39Bj— Johns (@JohnyBravo183) December 27, 2024
[ad_2]
Source link