[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने मुश्किल में फंसी भारतीय टीम के लिए 8वें नंबर आकर जैसी दमदार पारी खेली उसने मैच का पूरा नक्शा बदल दिया. एक छोर पर डटकर उन्होंने ना सिर्फ शतक जमाया बल्कि भारत को फॉलोऑन से भी बचाया. जब नीतीश रेड्डी 99 रन पर खेल रहे थे तब शतक होना मुश्किल लग रहा था क्योंकि 9 विकेट गिर चुके थे. मोहम्मद सिराज को उन्होंने विकेट बचाने के लिए जो सलाह दी वो वीडियो सामने आ गया है.
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जैसी बल्लेबाजी की उसे सदियों तक याद रखा जाएगा. 191 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे ऐसे में आकर इस 21 साल के युवा ने सेंचुरी ठोकी. वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर उन्होंने 127 रन की साझेदारी कर भारत के ऊपर से फॉलोऑन का खतरा टाला. एक वक्त नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पूरा करने पर संकट आ गया था लेकिन मोहम्मद सिराज की मदद से वह इस खास उपलब्धि को हासिल कर पाए.
He bats. He bowls. He guides the No. 11 like a pro.
ICYMI, #NitishKumarReddy shared some solid batting tips with #MohammedSiraj early on! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/pStfAR2Vff
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
[ad_2]
Source link