Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें, कब होगी आमने सामने? फाइनल में कौन पहुंचेगा

Last Updated:

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा की टीमें पहुंच गई हैं. आइए जानते हैं ये टीम आमने सामने कब होगी और कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें पक्की हो गई है. विदर्भ, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शानदार लय में चल रहे करुण नायर की नाबाद शतकीय पारी से विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में रविवार को राजस्थान को आठ विकेट से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई.

नायर ने 82 गेंद में 13 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी के साथ पिछले पांच मैचों में अपना चौथा शतक पूरा किया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए टीम के एक अन्य शतकवीर ध्रुव शोरे (नाबाद 122 रन) के साथ 200 रन की अटूट साझेदारी की जिससे विदर्भ ने 43.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए मिले 292 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

हरियाणा को गुजरात के खिलाफ जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. रवि बिश्नोई (46 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने 196 रन पर आउट हुई गुजरात की टीम को मैच में बनाये रखा. इससे पहले अनुज ठुकराल (39 रन पर तीन विकेट) और निशांत सिंधू (40 रन पर तीन विकेट) और अंशुल कंबोज (36 रन पर दो विकेट) ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते हुए गुजरात के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा. गुजरात के लिए हेमांग पटेल ने सबसे ज्यादा 54 रन का योगदान दिया. उन्होंने 62 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के जड़े.

विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 तारीख को होगा. यहां पर हरियाणा और कर्नाटक की टीम आमने सामने होगी. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच 16 जनवरी को होगा. जो टीमें यहां जीतेगी वह 18 जनवरी को फाइनल खेलने के लिए उतरेगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment