[ad_1]
Last Updated:
Urvashi Rautela Viral Video: उर्वशी रौतेला का गाना ‘डाबिडी डिबिडी’ फिल्म ‘डाकू महाराज’ से है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी गाना गाते हुए इसके लिरिक्स भूल गईं, जिससे…और पढ़ें

उर्वशी रौतेला वायल वीडियो….(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- उर्वशी रौतेला का गाना ‘डाबिडी डिबिडी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
- इंटरव्यू में गाना गाते हुए उर्वशी लिरिक्स भूल गईं, जिससे वो ट्रोल हो गईं.
- कुछ फैंस को उर्वशी का वीडियो मजेदार लगा, तो कुछ ने ट्रोल किया.
नई दिल्ली : अगर आप अब तक नहीं जानते कि ‘डाबिडी डिबिडी’ क्या है, तो शायद आप इंटरनेट की दुनिया से बहुत दूर हैं. उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म डाकू महाराज के इस गाने का प्रमोशन इतना जोरशोर से किया है कि ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उर्वशी रौतेला ने ‘डाबिडी डिबिडी’ गाना लाइव गाने की कोशिश की, तो वो बीच में ही गाने के लिरिक्स भूल गईं. Filmygyan द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि उर्वशी गाना गा रही थीं लेकिन बीच में वो ब्लैंक हो गईं और फिर खुद ही लिरिक्स बदल कर गाना पूरा किया.
नेटिजन्स का मिला मिला-जुला रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया. कुछ लोगों ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘तू रहने दे बहन’, ‘सॉन्ग भूल गई पगली, स्टूपिड सॉन्ग’, ‘सॉन्ग के लिए जस्टिस ‘. वहीं कुछ फैंस को ये वीडियो बेहद मजेदार लगा. I don’t know anything, I love this woman’, हाहाहाहा यार मेरे तो सपने में भी ये आने लगी है अब.’
क्या है ‘डाबिडी डिबिडी’?
‘डाबिडी डिबिडी’ गाना फिल्म ‘डाकू महाराज’ का हिस्सा है, जिसमें उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण नजर आ रहे हैं. गाना रिलीज होते ही चर्चा में आ गया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
[ad_2]
Source link