Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: गोला तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर-गुलरिया के घनापुरवा के समीप खेतों में चहल कदमी करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया. कार से गुजर रहे राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाघ व तेंदुआ की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण बाघ और तेंदुआ रिहायशी इलाकों की ओर चहलकदमी दिखाई देते हैं. डर के कारण किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. कहीं खेतों में तो कहीं सड़कों पर बाघ और तेंदुआ दिखाई दे रहे हैं.

गोला तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर-गुलरिया के घनापुरवा के समीप खेतों में चहल कदमी करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया. कार से गुजर रहे राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी. वहीं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे वह सतर्क रहें.

दुधवा रिजर्व के जगलों से निकल कर अब बाघ व तेंदुआ ने अपना ठिकाना गन्ने के खेतों में बना लिया है. वहीं दूसरी ओर उनकी रिहायशी इलाकों में चहलकदमी देखी जा रही है और घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. इस दहशत के कारण किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व बाघों के नाम से भी जाना जाता है. दूसरी और जंगलों से निकालकर जब वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं तो घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कत भी होती है.

homeuttar-pradesh

धान के खेत में अपनी मस्ती में घूम रहा था तेंदुआ, लोगों ने बना लिया वीडियो

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment