[ad_1]
Last Updated:
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता की एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की पोल खुल गई. दरअसल, विवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और पकड़े जाने के डर से उसे संदूक म…और पढ़ें

सन्दूक में बैठा आशिक
आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और पकड़े जाने के डर से उसे संदूक में छिपा दिया. शक होने पर जब ससुरालवालों ने संदूक खोला तो सभी चौंक गए. संदूक के अंदर महिला का आशिक सांस रोककर बैठा हुआ था. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पति था बाहर महिला ने बुलाया आशिक
जानकारी के अनुसार, विवाहिता का पति ट्रक चालक है और अक्सर बाहर रहता है. घर में सास, ससुर, जेठ और जेठानी रहते हैं. रविवार रात विवाहिता ने अपने प्रेमी अजय (निवासी जेत) को मिलने के लिए बुलाया. देर रात जब घर के सभी सदस्य सो चुके थे, तब वह चुपके से उसके कमरे में पहुंच गया. रात करीब 1 बजे जेठ की नींद खुली और उसने बहू के कमरे से कुछ खुसर-पुसर की आवाज सुनी. शक होने पर उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा खोलने में देरी होने से उसका शक और गहरा गया.
संदूक में बैठा था आशिक
दरवाजा खुलते ही बहू ने कहा कि कमरे में कोई नहीं है, लेकिन जेठ और अन्य ससुरालियों ने कमरे की तलाशी ली. कमरे में रखे बड़े संदूक को खोलते ही सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. संदूक के अंदर प्रेमी दुबका हुआ बैठा था. पकड़े जाने पर परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
फतेहाबाद के इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विवाहिता द्वारा प्रेमी को ससुराल में बुलाने की पुष्टि हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
[ad_2]
Source link