Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बाघ रिहायशी इलाकों में दिख रहे हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

X

Viral Video: हाईवे पर बाघ की धमाकेदार एंट्री! वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत

नेशनल हाईवे पर चहलकदमी करता बाघ.

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में बाघ की हाईवे पर चहल कदमी से दहशत.
  • ग्रामीणों में बाघों की बढ़ती गतिविधियों से डर का माहौल.
  • वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी.

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर बाघ अब रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच रहे हैं. हाल ही में मैलानी कस्बे के पास नेशनल हाईवे-731 पर एक बाघ को चहलकदमी करते हुए देखा गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं.

बाघों की बढ़ती चहल कदमी से बढ़ रहा खतरा
दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर बाघ और तेंदुए लगातार रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं, जिससे घटनाएं भी बढ़ रही हैं. वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है, लेकिन लोग अब भी डरे हुए हैं.
मैलानी में बाघ को देखने वाले लोगों ने बताया कि उसने कुछ देर तक सड़क पर चहल कदमी की और फिर झाड़ियों में छिप गया. वन विभाग का कहना है कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई बाघ अब जंगल से बाहर सक्रिय हो रहे हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं.

सैलानियों के लिए आकर्षण
दुधवा नेशनल पार्क देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करता है. यहां आने वाले पर्यटक जंगल सफारी के दौरान बाघों और अन्य वन्यजीवों को देखने का आनंद लेते हैं. हालांकि, जहां एक तरफ सैलानियों के लिए यह रोमांचकारी होता है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. बाघ और तेंदुए की इस तरह की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे खेतों में जाने से कतरा रहे हैं.
वन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

homeentertainment

Viral Video: हाईवे पर बाघ की धमाकेदार एंट्री! वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment