Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vitamin B12 Moong Dal: बहुत से लोग यह मानते हैं कि मूंग दाल में विटामिन B12 भरपूर मात्रा में होता है, लेकिन यह सही नहीं है. मूंग दाल में कई पोषक तत्व जरूर होते हैं, लेकिन विटामिन B12 नहीं होता है. इस गलतफहमी से…और पढ़ें

Vitamin B12 के लिए कटोरी भर-भरकर खा रहे हैं यह दाल, सावधान हो जाइए, इसमें नहीं होता विटामिन बी12मूंग दाल विटामिन बी12 का सोर्स नहीं होती है.

हाइलाइट्स

  • एक्सपर्ट के मुताबिक मूंग दाल में विटामिन B12 नहीं होता है.
  • विटामिन B12 की कमी से कमजोरी और थकान हो सकती है.
  • वेजिटेरियन लोग फोर्टिफाइड प्रोडक्ट से B12 की कमी दूर करें.
Vitamin B12 in Moong Dal: हमारे शरीर के लिए विटामिन बी12 बेहद जरूरी होता है. यह विटामिन शरीर में रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन और नर्वस सिस्टम के कामकाज में अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, हाथ-पैरों में झनझनाहट और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं. तमाम लोगों में इस विटामिन की कमी हो जाती है, क्योंकि यह ज्यादातर नॉनवेज फूड्स में पाया जाता है. अधिकतर वेजिटेरियन लोग विटामिन B12 की कमी से जूझते रहते हैं. इंटरनेट पर कई आर्टिकल्स में यह दावा किया जाता है कि मूंग दाल विटामिन बी12 का भंडार होती है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दालें विटामिन बी12 की कमी दूर नहीं कर सकती हैं.

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि मूंग दाल प्रोटीन, फाइबर, आयरन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर जरूर होती है, लेकिन इसमें विटामिन B12 नहीं पाया जाता है. अगर आप विटामिन बी12 की कमी दूर करने के लिए रोज 3-4 कटोरी मूंग दाल या कोई अन्य दाल खा रहे हैं, तो ऐसा न करें. दाल को डाइट में शामिल करना फायदेमंद होता है और आप रोज सुबह शाम एक-एक कटोरी दाल खा सकते हैं. विटामिन B12 की बात करें, तो यह ज्यादातर नॉनवेज फूड्स में होता है. दूध, दही, पनीर, अंडा, मांस, मछली और चिकन में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में होता है. जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं, वे इस विटामिन की कमी दूर करने के लिए फोर्टिफाइड प्रोडक्ट जैसे- दूध, सोया प्रोडक्ट या ब्रेकफास्ट सीरियल्स खा सकते हैं. इससे विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा मिल सकती है.

एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो मूंग दाल या अन्य दालों से विटामिन B12 की कमी दूर करने की कोशिश न करें. जो लोग यह मानते हैं कि मूंग दाल या अन्य दालों में विटामिन B12 होता है और वे इसे भर-भरकर खाकर शरीर में B12 की कमी पूरी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह एक गलतफहमी है. इससे बचना चाहिए. हद से ज्यादा दालों का सेवन करने से कॉन्स्टिपेशन समेत कई समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी है, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से कंसल्ट करके B12 की जांच करवाएं और जरूरत हो तो B12 सप्लीमेंट्स या इंजेक्शन लें. इसके साथ-साथ फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें. सही तरीके से आप इस विटामिन की कमी से निजात पा सकते हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

Vitamin B12 के लिए कटोरी भर-भरकर खा रहे हैं यह दाल, तुरंत दूर करें गलतफहमी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment