Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

वीवो V40e ने भारत में एंट्री कर ली है, और कंपनी ने इसे सीरीज़ के सबसे किफायत दाम पर पेश किया है. वीवो ने अपने इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 28,999 रुपये रखी है. इस फोन में ग्राहकों को 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, 256जीबी तक की स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इस नए फोन के बारे में सबकुछ. फीचर्स की बात करें तो Vivo V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया जाता है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. नए Vivo V40e फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ फनटच OS 14 मिलता है.

ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

कैमरे के तौर पर Vivo V40e में यूज़र्स को 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया जाता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा शामिल है. ये कहना गलत नहीं होगा कि सेल्फी की शौकीन लड़कियों को ये फोन बहुत पसंद आने वाला है, क्योंकि इस दाम में बहुत कम ऐसे फोन हैं जिनमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है.

पावर के लिए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जाती है. फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग दी जाती है. इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और फोटो के लिए ऑरा लाइट फीचर दिया जाता है, जो नोटिफिकेशन ब्लिंकर के रूप में भी काम करता है.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

कितनी है कीमत और कब है सेल?
Vivo V40e के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. वहीं फोन के 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है.

Vivo V40e की पहली सेल 2 अक्टूबर को रखी जाएगी. फोन की प्री-बुकिंग आज से फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और दूसरे प्लैटफॉर्म पर शुरू हो जाएगी.

Tags: Mobile Phone, Tech news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment