[ad_1]
Last Updated:
Waves 2025 समिट में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के आइकॉनिक पल्लू सीन का जिक्र करते हुए बताया कि इस शॉट को परफेक्ट करने के लिए उन्हें 70 से 80 टेक्स लेने पड़े.

‘पुष्पा 2’ का पल्लू सीन बना चुनौती…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- ‘पुष्पा 2’ के पल्लू सीन के लिए 70-80 टेक्स लगे.
- अल्लू अर्जुन ने Waves 2025 समिट में किया खुलासा.
- ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए.
नई दिल्ली : ‘पुष्पा 2: द रूल’, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मेन रोल में हैं, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है. सुकुमार द्वारा निर्देशित ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म भारत में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 4 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस सीक्वल को फैन्स से जबरदस्त सराहना मिली.
हाल ही में अल्लू अर्जुन World Audio Visual Entertainment Summit 2025 में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की.
‘पल्लू’ सीन के लिए 70 से 80 टेक्स लेने पड़े
इस कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के आइकॉनिक ‘पल्लू’ सीन के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस एक शॉट को परफेक्ट करने के लिए उन्हें 70 से 80 बार शूट करना पड़ा.
ये एक शॉट ट्रेलर में था और ये पहले टीजर में भी था. हमने सुबह 8:30 बजे शूटिंग शुरू की और करीब 11 बजे जाकर मुझे थोड़ा कंट्रोल मिला. अंततः 2:30 बजे के आसपास हमने परफेक्ट शॉट लिया.’
टेक्स गिनने में प्रोडक्शन टीम भी हो गई थी कन्फ्यूज
उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन टीम को ये समझना मुश्किल हो गया था कि कितने टेक्स हो चुके हैं. ‘नंबर और अल्फाबेट्स सब खत्म हो चुके थे, इसलिए मैंने कहा कि क्लैप छोड़ दो और आखिरी टेक ही फाइनल टेक होगा और हम तब तक करेंगे जब तक सही नहीं होता.’
अल्लू अर्जुन की अगली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसका नाम है AA22xA6, जिसे डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे सुकुमार की अगली फिल्म पुष्पा 3: द रैम्पेज में भी नजर आएंगे.
AA22XA6 पर क्या बोले अल्लू अर्जुन
News 9 को दिए गए एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया- हां, ये मेरी बाईसवीं फिल्म है और ये एटली गरु के साथ है, जिन्होंने ‘जवां’ डायरेक्ट की थी. जो आइडिया उन्होंने मुझे बताया, वो मुझे बहुत पसंद आया. उनके और मेरे सपनों में बहुत समानता लगी और हमें उम्मीद है कि हम भारतीय सिनेमा को एक नया विजुअल स्पेक्टेकल देंगे.’
[ad_2]
Source link